₹25 का मामूली शेयर और रिटर्न ऐसा… ₹1 लाख बन गए ₹4 करोड़! कौन सा है ये छुपा रुस्तम? | Bharat Rasayan Limited Multibagger Stock in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मल्टिबैंगर स्टाॅक्स: शेयर मार्केट में लंबे अवधी के लिये मुनाफा बनाना मुश्किल होता हैं लेकिन कई ऐसे मल्टिबैंगर शेयर होते हैं जो रातों-रात आपको करोड़पती बना देते हैं। आईये जानते हैं एक ऐसा मल्टिबैंगर शेयर जिसने निवेशकों देखते देखते मालामाल कर दिया। चलिये जानते यह कंपनी कौनसी हैं? और क्या करती हैं?

Agro chemical

44,706% का तगडा रिटर्न

अगर पिछले 24 सालों की बात करें तो इस स्टाॅक ने तगड़ा रिटर्न दिया है। इसने निवेशकों के ₹100000 निवेश के लगभग 4 करोड रुपए बना दिए। जनवरी 1999 को इस शेयर में किसीने मात्र 1 लाख निवेश किया होता तो आज उसकी किंमत 4.4 करोड़ रुपये हो जाती। साल 1999 में इसकी शेयर किऔमत मात्र ₹24 रुपयों के आसपास थी। अब इस शेयर की किंमत 9,285 रुपये बन चुकी हैं। एक समय यह शेयर ₹11,052.15 पर पहुंच गया था।

280 गुना, 16 साल

साल 2009 में इसमें कोई करता तो निवेश करनेवाले निवेशकों को लगभग 28,000% रिटर्न मिलता। यह शेयर तबसे अबतक 280 गुना से ज्यादा बढ़ चुका हैं। अगर साल 2009 में इसी स्टाॅक में 1 लाख निवेश करते तो उसके लगभग 2.81 करोड़ रुपये बन गये होते।

शेयर प्राइस हिस्ट्री

गुरुवार 8 भी को इसके शेयर प्राइस में 1.84% की गिरावट आई और यह 9,285 रुपयों पर ट्रेड कर रहा हैं। कुछ दिनों पहले ही इसने इसका हाई ₹11,052 को टच किया था। लेकिन इसके बाद इसमें थोड़ी बहुत गिरावट देखने को मिली हैं।‌ इस शेयर पर भरोसा करके जो भी इसमें निवेश किया था उसको जबरदस्त रिटर्न मिला हैं।

कंपनी का प्रदर्शन

यह एक बड़ा मल्टिबैगर स्टाॅक साबित हुआ हैं जो की पिछले कुछ समय से यह शेयर मार्केट में चढ़-उतार दिखा रहा हैं।‌ लेकिन पिछले बहुत समय से इसने जबरदस्त पर्फार्मेंस दिखाया हैं। साल 2013 से इसने अच्छा प्रदर्शन किया है और अभी भी इसमें तेजी दिखने को मिल रही हैं। 

यह कंपनी क्या करती हैं?

कंपनी का नामभारत रसायन लिमिटेड (Bharat Rasayan Limited)
मुख्यालयहरियाणा 
इनकाॅर्पोरेटेड1989
सेक्टरएग्रो केमिकल
सीईओसत नारायण गुप्ता
वेबसाईटwww.bharatgroup.co.in

यह एक एग्रोकेमिकल कंपनी हैं जो की किटनाशक और अन्य केमिकल्स बनाती हैं। इसकी बढ़ती मांग खासकर एग्रीकल्चर सेक्टर में और एक्स्पोर्ट की डिमांड ज्यादा होने से इसके भविष्य में ग्रो होने के चांसेस ज्यादा होंगे।

HomepageClick Here

FAQ

प्रश्न- Bharat Rasayan Share Holding Pattern कैसी हैं?

उत्तर: प्रमोटर्स के पास 74.99%, रिटेल के पास 21.77% और विदेशी संस्थागत निवेशकों के पास 0.49% हिस्सेदारी हैं।

प्रश्न- क्या भारत रसायन कंपनी में अभी निवेश करना अच्छा रहेगा?

उत्तर: पिछले कुछ वर्षों से इसने निवेशकों को अच्छा रिटर्न कमाकर दिया हैं। हालांकि अगर आपको इसमें निवेश करना है तो आपको अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अवश्य लेनी चाहिये।

प्रश्न- भारत रसायन कंपनी क्या करती हैं?

उत्तर: यह एक एग्रोकेमिकल कंपनी हैं जो की किटनाशक और अन्य केमिकल्स बनाती हैं।

अन्य पढें

₹1850 का लक्ष्य! ₹7 का DIVIDEND! इस TATA कंपनी ने किया मालामाल

कम जोखिम, मोटा रिटर्न! TATA NFO की ये स्कीम है कमाल!

सामान्य SIP छोड़िये! रिटायरमेंट में ₹50 लाख चाहिए? यह ‘बूस्टर’ SIP कर सकता है कमाल!

सिर्फ दो ही‌ साल में दे दिया 30,000 प्रतिशत का रिटर्न- Multibagger Stocks

Leave a comment

WhatsApp Button Example Chat Now ```
पहली बार फ्री शेयर देने की तैयारी में मैगी वाली कंपनी, 10 टुकड़ों में बांट चुकी है शेयर इतिहास का सबसे बड़ा भारतीय नोट और उसका अचानक अंत, जानिए पूरी कहानी पेपर ट्रेड क्या है? Crypto ETF in Hindi, … सच्चाई जानिए! Ather Energy IPO Details in Hindi