
Elon Musk Crypto Coin: पिछले कुछ दिनों से क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में भारी फेरबदल देखने को मिल रही। पहले बिटकाॅइन ने अपना हाई बनाया फिर अमेरिका प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने अपना Trump Meme Coin लाॅन्च कर दिया और Trump Coin Price में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। कुछ समय के बाद ही उनकी पत्नी मेलानिया ने अपना खुद का मीम काॅइन लाॅन्च कर दिया जिसका नाम था Melania Coin । उसने भी एक समय पर बढ़ा उछाल दिखाया था। भारत में भी मुकेश अंबानी की कंपनी ने जियो स्पेयर के माध्यम से Jio Coin एंट्री ले ली हैं। लेकिन अब दुनिया के सबसे अमीर आदमी और Tesla, Spacex जैसे कंपनीयों के मालिक इलोन मस्क भी अपना क्रिप्टो मार्केट उतार चुके हैं, हालाकी इसकी इसका अधिकारी तौर कोई घोषणा नहीं हुई है लेकिन अनलिस्टेड मार्केट से इसकी बडी खबर निकलकर आ रही हैं।
चलिये जानते हैं Elon Musk Cryptocurrency Coin के बारे अबतक क्या जानकारी निकलकर सामने आई हैं?
Elon Musk Coin Launch कहा हुआ?
इलोन मस्क का काॅइन अभी फिलहाल डेस्क पर रजिस्टर हुआ हैं, डेस्क मतलब डिसेट्रलाईज एक्सचेंज पर यह काॅइन देखने को मिल रहा हैं। अभी फिलहाल हम उसे पैनकेक स्वैप के जरिये हम उसे खरिद सकते हैं और बेच भी सकते हैं।
यह फिलाल आपको Binance, Delta जैसे प्लेटफॉर्म पे दिखाई नहीं दे रहा यह सिर्फ आपको डेस्क पर ही दिखाई दे रहा हैं।
फिलहाल इसके 907 लोग इस काॅइन के Holders हैं और एक ही वाॅलेट के पास 96% की होल्डिंग्स दिखाई दे रही हैं।
यह भी पढ़ें: फ्रि माइनिंग करके क्रिप्टो कमाने का तरिका
Elon Musk Crypto Launch कब हुआ?
वैसे तो यह अधिकारीक रुप से लाॅन्च नहीं हुआ है ले Coin Market Cap वेबसाईट पर यह 26 जनवरी ट्रेड हो रहा हैं।
Elon Musk Coin Price कितना हैं?
यह लाॅन्च के 24 घंटे अंदर ही 640 प्रतिशत से जादा बढ़ चुका था। इसमें पहले 24 घंटे में 70 मिलियन का व्हाल्युम दर्ज हुआ हैं।
1 लाख के 6.40 लाख बन जाते
अगर किसीने इसमें लाॅन्च होते ही 1 लाख भी निवेश किया होता तो बहुत आसानी से आज उसकी किंमत हो 6 करोड़ 40 लाख हो जाती। लेकिन यह लाॅन्च होनेवाला था यह खबर किसी को नहीं थी।
Elon Musk Coin Market Cap कितनी है?
अभी हम आज की तारिख में मतलब 26 जनवरी के दिन जब हम यह आर्टिकल लिखा रहे हैं इसकी मार्केट कैप 14 बिलियन तक पहुंच गई हैं, और यह बहुत कम समय में तेजी से बढ़ रही हैं।
Elon Coin Buy कहा से करें?
फिलहाल अभी यह मार्केट कैप पर हैं लेकिन अगले कुछ दिनों में ही यह आपको Indian Cryptocurrency Exchange पर लिस्ट होता हुआ दिख जायेगा। यह अभी फिलहाल Central Exchange पर आई ही नहीं हैं।
TON Coin को भी छोड़ दिया पिछे
अगर हम लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लॅटफाॅर्म टेलिग्राम वालों का ऑफिशियल क्रिप्टो Ton Coin से तुलना करें तो इसने इसे भी पिछे छोड़ दिया हैं। TonCoin Market Cap देखे तो वह 13 बिलियन हैं वहीं अब Elon Musk Cryptocurrency ने इस पार कर दिया हैं। बड़ी बात यह है की इलोन मस्क का काॅइन एक मीम काॅइन हैं और Toin Crypto Coin के पिछे तो बड़े प्रोजेक्ट है इतना ही नहीं TonCoin खुद की Blockchain भी मौजुद हें। इलोन काॅइन की कोई ब्लाॅकचेन नहीं हैं यह बिल्कुल अभी यह अपने शुरवाती दौर में हें।
आधिकारिक घोषणा नही
अभी Coin Market Cap वेबसाईट पर भी कोई Twitter, Telegram, Website पेज भी दिये गये हैं लेकिन जल्द ही आपको इसके बारे में जानकारी पता चल जायेगी जब इसके बारे में आधिकारीक तौर पर बताया जायेगा। लेकिन इसके चार्ट बनते बन रहे हैं मतलब इसकी ट्रेडिंग हो रही हैं।
यह भी पढ़ें: ETF vs Mutual Fund
Elon Coin Platform कौनसा हैं?
अगर आप वेबसाईट पर जाकर देखोगे तो इलोन काॅइन Binance Chain पर बना हुआ आपको देखने मिल सकता हैं।
PancakeSwap से खरिद और बेचे
यह एक वेबसाईट है जहां पर आप आप Cryptocurrency Swap करके खरिद सकते हो। मतलब अगर आपके पास दुसरा कोई Crypto Currency मौजुद है तो आप उसे देकर Elon Crypto Coin Buy कर सकते हो। लेकिन वहां पर आप अगर Elon Musk Crypto Coin को High Risk Category में पकड़ रहा हैं। लेकिन आप यहां से स्वैप करके इसे खरिद सकते हो।
यह भी पढें: ₹11 का शेयर, बने दिया ₹91 करोड़
Elon Musk Coin किस प्लॅटफाॅर्म में देख सकते हैं?
आप इस काॅईन को CoinMarketCap की वेबसाइट में जाकर ‘DexScan’ में जाकर आप उसे देख सकते हैं। लेकिन यह अभी भी इलोन मस्क द्वारा वेरिफाइड नहीं है लेकिन आप इसकी व्हाल्यम और मार्केट कैप को लेकर पता लग जायेगा।
Token sniffer पर भी आप टोकन आयडी से अंदाजा लगा सकते हो की यह काॅइन आनेवाले दिनों में ऑफिशियली लाॅन्च किया जा सकता हैं।
आपको हमारा यह Elon Musk Crypto Coin पर आर्टिकल की जानकारी कैसी लगी? यह हमें जरुर बताये और आनेवाले दिनों में हम इसकी अपडेट हमारे वेबसाईट देनेवाले हैं।
FAQ
प्रश्न: Elon Coin Launch Date कब हैं?
उत्तर- अभी यह आधिकारिक तौर पर लाॅन्च नहीं हुआ हैं, यह डिसेट्रलाईज एक्सचेंजो पर ट्रेड कर रहा हैं, इसके बारे में कोई अधिकारीक पुष्टी अभी इलोन मस्क अथवा टिम की तरफ से नहीं दी गई हैं।
प्रश्न: Elon Coin Price क्या हैं?
उत्तर- अभी काॅइन मार्केट कैप वेबसाईट अनुसार इसकी किंमत $0.0136858 के आसपास ट्रेड कर रहा हैं।
प्रश्न: Elon Coin Price Prediction क्या कहता है?
उत्तर- यह एक मीम काॅइन हैं और इसकी खुदकी कोई ब्लाॅकचेन मौजुद नहीं हैं इसलिये अभी तो इसका प्रेडिक्शन करना मुमकिन नहीं लगता।
प्रश्न: Elon Coin किस Platform पर बना है?
उत्तर- यह काॅइन Binance Platform पर बना हैं।
प्रश्न: Elon Coin Buy करने के लिये क्या करें?
उत्तर- इसे Pancake Swap नामक प्लॅटफाॅर्म से दुसरे कोई काॅइन के बदले इसे प्राप्त कर सकते हैं, आप अभी इसे डायरेक्ट खरिद नहीं सकते क्योंकी यह अभी भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज पर उपलब्ध नहीं हैं।
अन्य पढें