5 FREE शेयर का बम्पर ऑफर! ₹20 से कम वाले इस स्टॉक में 20 फरवरी से पहले करें ये काम… | 5 Bonus Shares for Every 1 Share! Record Date Before Feb 20 – Gujarat Toolroom Bonus Share News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bonus Stocks: अगर आप भी बोनस देनेवाले शेयर की खोज कर रहे हो तो आपके लिये एक बड़ी खबर आ गई है। यह कंपनी अपने निवेशकों को एक-दो नहीं बल्की 5 शेयर बोनस देने जा रही हैं। इसके लिये कंपनी ने रेकार्ड डेट की भी घोषणा कर दी हैं जो की इसी महिने हैं। कंपनी के शेयर का भाव ₹15 से भी कम का हैं। चलिये जानते हैं इसके बारे में पुरी जानकारी इस आर्टिकल में।

A girl watching in laptop, in background stock market candle charts in digital screen

Record Date कब?

स्टाॅक एक्सचेंज में दी जानकारी के मुताबिक इस कंपनी ने बताया हैं की ₹1 की फेस व्हाल्यु एक शेयर पर योग्य निवेशक को 5 शेयर बोनस के तौर पर दिये जायेंगे। इसके लिये कंपनीने इसी महिने की 18 तारिख (फरवरी) रेकॉर्ड डेट के तौर पर बताया हैं।

अगर इस दिन जो भी योग्य निवेशकों का नाम रेकाॅर्ड डेट में उस दिन रहेगा उनको हर एक शेयर पर 5 शेयर बोनस के तौर पर मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: सिर्फ 0.14 रुपये का बिटकॉइन आज बना देता अरबपति!

शेयर का प्रदर्शन कैसा?

Bonus News के आने से शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा हैं। शेयर प्राइस लगभग 4-5% तक एक ही दिन में उछाल दिखा चुका हैं। अभी यह 11-12 रुपयों के आसपास ट्रेंड करता दिख रहा हैं। 

अगर इस कंपनी के शेयर प्राइस को देखें तो इसका 52 Week High ₹45.97 हैं वहीं इसका 52 Week Low 261.31 करोड़ रुपयो का हैं। हालाकी पिछले एक साल में कंपनी का प्रदर्शन इतना कुछ खास नहीं दिखाई दिया हैं, यह लगभग 69.44% गिरा हैं और इसका उल्टा सेंसेक्स 6.99% बढ़ा हैं। 

जिसी भी निवेशकों ने कंपनी में 3 साल तक अपना निवेश बनाये रखा है उनको 891% तक फायदा हुआ हैं वहीं सेंसेक्स 31 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई हैं।

पहले भी Stock Split हुआ

Stock Exchange के अनुसार साल 2023 में कंपनी ने अपने शेयर का बंटवारा किया था। तब कंपनीने ने अपने शेयर को 10 हिस्सों मे बंटवारा किया था। शेयर स्प्लिट होने के बाद शेयर की फेस व्हाल्यु घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हुई हैं। 

यह भी पढ़ें: 10 हजार के बने ₹598 करोड़ रुपये, जाने इस Multibagger Stock की कहानी

Company क्या काम करती हैं?

यह कंपनी बेवरेज पॅकिंग, कैप्स, मेडिकल डिस्पोजेबल, राइटिंग इंस्ट्रूमेंट और ओरल हायजिन से जुडी प्रोडक्ट के लिये मोल्ड डिजाईन बनाती हैं। 

यह कंपनी इंजेक्शन मोल्ड तकनीक लाने के लिये स्विट्जरलैंड की कंपनी Schober AG के साथ काम करती हैं। 

Company Name क्या हैं?

कंपनी का नामगुजरात टूलरुम लिमिटेड(Gujrat Toolroom Limited)
हेड ऑफिसअहमदाबाद, गुजरात
सेक्टरप्रसिजन इंजिनियरिंग और मैनिफैक्चरिंग
इनकाॅर्पोरेटेडसाल 1983
लिस्टेडBSE
वेबसाईटwww.gujarattoolroom.com

एक पर पांच शेयर बोनस देनेवाली कंपनी का नाम गुजरात टूलरुम लिमिटेड (Gujarat Toolroom Limited) हैं। यह एक इंजिनियरिंग कंपनी हैं जिसकी स्थापना साल 1983 में हुई थी।

HomepageClick Here

FAQ

प्रश्न: Gujarat Toolroom ltd कंपनी की Bonus Date कब हैं?

उत्तर- 18 फरवरी

प्रश्न: गुजरात टूलरुम लिमिटेड कंपनी कब Incorporate हुई थी।

उत्तर- साल 1983

प्रश्न: Gujarat Toolroom कंपनी क्या करती हैं?

उत्तर- यह कंपनी मेडिकल डिस्पोजेबल, बेवरेज पॅकिंग, कैप्स, राइटिंग इंस्ट्रूमेंट और ओरल हायजिन से जुडी प्रोडक्ट के लिये मोल्ड डिजाईन बनाती हैं।

प्रश्न: गुजरात टूलरुम कंपनी के CEO कौन है?

उत्तर- राकेश कुमार शर्मा

प्रश्न: Gujarat Toolroom एक शेयर पर कितना बोनस शेयर देनेवाली है?

उत्तर- यह कंपनी एक शेयर पर 5 शेयर बोनस देनेवाली हैं।

अन्य पढें

फंडामेंटल एनालायसिस

पेनी स्टाॅक्स

ट्रेडिंग से एक करोड

निफ्टिबीज जेरोधा से कैसे खरिदे?

WhatsApp Group Join Now

Leave a comment

JIO Coins Calculator: अंबानी का एक और बार फ्री ऑफर, जल्दी करें GOLD Investment: ‘सोने पे सुहागा’ नहीं, बल्कि ‘सोने पे डाका’ SIP इन्वेस्टमेंट से 1 करोड़ तक पहुँचने का प्लान! ‘Netflix’ की Squid Game वेबसेरिज ने सिखाया कैसे बचें Stock Market के जाल से – 7 सीख ज़रूरी हैं! पहली बार फ्री शेयर देने की तैयारी में मैगी वाली कंपनी, 10 टुकड़ों में बांट चुकी है शेयर