Bonus Stocks: अगर आप भी बोनस देनेवाले शेयर की खोज कर रहे हो तो आपके लिये एक बड़ी खबर आ गई है। यह कंपनी अपने निवेशकों को एक-दो नहीं बल्की 5 शेयर बोनस देने जा रही हैं। इसके लिये कंपनी ने रेकार्ड डेट की भी घोषणा कर दी हैं जो की इसी महिने हैं। कंपनी के शेयर का भाव ₹15 से भी कम का हैं। चलिये जानते हैं इसके बारे में पुरी जानकारी इस आर्टिकल में।

Record Date कब?
स्टाॅक एक्सचेंज में दी जानकारी के मुताबिक इस कंपनी ने बताया हैं की ₹1 की फेस व्हाल्यु एक शेयर पर योग्य निवेशक को 5 शेयर बोनस के तौर पर दिये जायेंगे। इसके लिये कंपनीने इसी महिने की 18 तारिख (फरवरी) रेकॉर्ड डेट के तौर पर बताया हैं।
अगर इस दिन जो भी योग्य निवेशकों का नाम रेकाॅर्ड डेट में उस दिन रहेगा उनको हर एक शेयर पर 5 शेयर बोनस के तौर पर मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: सिर्फ 0.14 रुपये का बिटकॉइन आज बना देता अरबपति!
शेयर का प्रदर्शन कैसा?
Bonus News के आने से शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा हैं। शेयर प्राइस लगभग 4-5% तक एक ही दिन में उछाल दिखा चुका हैं। अभी यह 11-12 रुपयों के आसपास ट्रेंड करता दिख रहा हैं।
अगर इस कंपनी के शेयर प्राइस को देखें तो इसका 52 Week High ₹45.97 हैं वहीं इसका 52 Week Low 261.31 करोड़ रुपयो का हैं। हालाकी पिछले एक साल में कंपनी का प्रदर्शन इतना कुछ खास नहीं दिखाई दिया हैं, यह लगभग 69.44% गिरा हैं और इसका उल्टा सेंसेक्स 6.99% बढ़ा हैं।
जिसी भी निवेशकों ने कंपनी में 3 साल तक अपना निवेश बनाये रखा है उनको 891% तक फायदा हुआ हैं वहीं सेंसेक्स 31 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई हैं।
पहले भी Stock Split हुआ
Stock Exchange के अनुसार साल 2023 में कंपनी ने अपने शेयर का बंटवारा किया था। तब कंपनीने ने अपने शेयर को 10 हिस्सों मे बंटवारा किया था। शेयर स्प्लिट होने के बाद शेयर की फेस व्हाल्यु घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हुई हैं।
यह भी पढ़ें: 10 हजार के बने ₹598 करोड़ रुपये, जाने इस Multibagger Stock की कहानी
Company क्या काम करती हैं?
यह कंपनी बेवरेज पॅकिंग, कैप्स, मेडिकल डिस्पोजेबल, राइटिंग इंस्ट्रूमेंट और ओरल हायजिन से जुडी प्रोडक्ट के लिये मोल्ड डिजाईन बनाती हैं।
यह कंपनी इंजेक्शन मोल्ड तकनीक लाने के लिये स्विट्जरलैंड की कंपनी Schober AG के साथ काम करती हैं।
Company Name क्या हैं?
कंपनी का नाम | गुजरात टूलरुम लिमिटेड(Gujrat Toolroom Limited) |
हेड ऑफिस | अहमदाबाद, गुजरात |
सेक्टर | प्रसिजन इंजिनियरिंग और मैनिफैक्चरिंग |
इनकाॅर्पोरेटेड | साल 1983 |
लिस्टेड | BSE |
वेबसाईट | www.gujarattoolroom.com |
एक पर पांच शेयर बोनस देनेवाली कंपनी का नाम गुजरात टूलरुम लिमिटेड (Gujarat Toolroom Limited) हैं। यह एक इंजिनियरिंग कंपनी हैं जिसकी स्थापना साल 1983 में हुई थी।
Homepage | Click Here |
FAQ
प्रश्न: Gujarat Toolroom ltd कंपनी की Bonus Date कब हैं?
उत्तर- 18 फरवरी
प्रश्न: गुजरात टूलरुम लिमिटेड कंपनी कब Incorporate हुई थी।
उत्तर- साल 1983
प्रश्न: Gujarat Toolroom कंपनी क्या करती हैं?
उत्तर- यह कंपनी मेडिकल डिस्पोजेबल, बेवरेज पॅकिंग, कैप्स, राइटिंग इंस्ट्रूमेंट और ओरल हायजिन से जुडी प्रोडक्ट के लिये मोल्ड डिजाईन बनाती हैं।
प्रश्न: गुजरात टूलरुम कंपनी के CEO कौन है?
उत्तर- राकेश कुमार शर्मा
प्रश्न: Gujarat Toolroom एक शेयर पर कितना बोनस शेयर देनेवाली है?
उत्तर- यह कंपनी एक शेयर पर 5 शेयर बोनस देनेवाली हैं।
अन्य पढें