HDFC Mutual Fund: एचडीएफसी म्यूचुअल फंड में एक ऐसा फंड सामने निकलकर आया है जिसने 1 लाख रुपयों के 1.35 करोड़ रुपये कर दिये हैं। 28 साल के पुराने फंड ने पिछले 5 साल में जबरदस्त रिटर्न दिया हैं। इस इक्विटी फंड का नाम है एचडीएफसी लार्ज कैप फंड, जिसने लंबे अवधी निवेशकों की चांदी कर दी हैं। चलिये जानते हैं इस फंड के बारे मे पुरी जानकारी।

HDFC Large Cap Fund
इस फंड के लाॅन्च होते ही जिसने इसमें भरोसा करके लाख रुपये भी लगाये वह करोड़पती बन गये। इतना ही नही महज पिछले 5 साल में इस म्यूचुअल फंड ने लंपसम निवेश में ही 3 गुना से ज्यादा का रिटर्न दिया हैं। सिस्टिमैटीक इन्वेस्टमेंट प्लान में भी इस स्टिम ने लाॅग टर्म मे तगड़ा पर्फार्मेंस दिखाया हैं।
इस फंड की खास बात यह है की इस फंड में देश की दिग्गज कंपनीयों के स्टाॅक्स भी शामिल हैं। जिससे फंड को लाॅग टर्म मजबूती मिलती हैं।
यह भी पढ़ें: म्यूचुअल फंड–’सही’ या सिर्फ एक मार्केटिंग जाल?
Investment Strategy
HDFC Large Cap Fund को पहले HDFC Top 100 Fund के नाम से जाना जाता था। इस फंड की खास बात यह है की इसे भारत की Top 100 Company का निवेश इसमें शामिल हैं। इसका 90-95% हिस्सा लार्ज कैप इक्विटी में रहता हैं और बाकी मिडकैप और स्माल कैप में। इस फंड को वैल्यू रिसर्च ने 5 स्टार रेटिंग दी हैं।
Buy and Hold
यह फंड ‘Buy and Hold’ की रणनीति पर आधारित हैं। एक बार आपने अच्छी कंपनी चुनी तो आपको लंबे अवधी तक कोई निवेश की कोई टेंशन नहीं, आप निवेश मे लंबे अवधी के लिये बने रह सकते हो। इसमें कम अवधी में तेजी दिखानेवाले स्टाॅक्स से ज्यादा फंडामेंटल्स मजबूत कंपनीयों में किया जाता हैं। फंड मैनेजर टाॅप-डाउन और बाॅटम-अप दोनो एप्रोच अपनाते हैं। एक तरफ आर्थिक और ट्रेंड और सेक्टर पर ध्यान दिया जाता है वहीं दुसरी ओर कंपनीयों की फायनाशियल हेल्थ, मैनेजमेंट क्वालिटी और पोटेंशियल ग्रोथ पर ध्यान दिया जाता हैं। यही वजह है की फंड लंबी अवधी के लिये आकर्षक रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं।
HDFC Mutual Fund Lumpsum Return
HDFC Large Cap में अगर किसीने Regular वाले प्लान में ही 11 अक्टूबर 1996 को लाॅन्च के समय ही 1 लाख रुपये लंपसम अमाउंट निवेश किया होता तो इसकी आज के वक्त मौजुदा किंमत 1.35 करोड़ रुपये हो जाती। यही 1 लाख किसीने पांच साल पहले किसीने निवेश किया होता तो उसकी भी राशी लगभग 3 गुना बढ़ जाती।
HDFC Mutual Fund SIP Return
अगर किसीने 5 साल पहले इस म्युचुअल फंड में 5000 से SIP शुरु की होती तो मौजुदा आज के समय उसकी राशी 4.70 लाख रुपये हो जाती। वही 10 साल पहले इतनी ही राशी अगर किसीने मंथली निवेश किया होता तो उसकी किंमत लगभग 13.33 लाख रुपये हो जाती।
फंड के पोर्टफोलियो में HDFC टाॅप 10 Stocks में देश की सबसे मजबूत और प्रतिष्ठित कंपनी मानी जाती हैं।
अगर Lumpsum vs SIP के बारे अधिक जानना है तो हमारे आर्टिकल को पढ सकते हैं।
क्या यह स्किम आपके लिये सही हैं?
अगर आप लंबे अवधी के लिये अथवा 5 साल का निवेश नजरिया लेकर चलते हो तो यह स्किम आपके लिये सही रहेगी। लेकिन इक्विटी फंड (Equity Fund) होने की बजह से यह बहुत अधिक जोखिम (Very High Risk) कैटेगिरी में आता हैं।
Homepage | Click Here |
FAQ
प्रश्न- म्यूचुअल फंड औसतन कितने प्रतिशत का रिटर्न देते हैं?
उत्तर: वैसे यह कोई फिक्स्ड नहीं होता लेकिन अगर लंबे अवधी को ध्यान में रखकर अभी तक का डेटा देखें तो आपको 12-15% रिटर्न मिलता हैं।
प्रश्न- रिस्क मिटर पर यह फंड किस कैटेगिरी में आता हैं?
उत्तर: इक्विटी फंड होने की वजह से यह Very High Risk कैटेगिरी में आता हैं।
प्रश्न- यह फंड कब शुरु हुआ था?
उत्तर: 4 सप्टेंबर,1996
अन्य पढें