Jio का नया धमाका: BlackRock के साथ मिलकर Zerodha, Groww का करेंगे मुकाबला | Blackrock Investment in India: The Game-Changer for India’s- Jio Financial Share Price

Jio Blackrock Business

blackrock investment in india: जियो फायनशियल सर्विसेस लिमिटेड (JFSL) और इन्वेस्टमेंट के एक सबसे बड़ा नाम BlackRock के बीच 50:50 का जाॅइंट वेंचर हैं। जियो और ब्लॅकराॅक ने जाॅईंट वेंचर में ₹82.5 करोंड़ का कुल इन्वेस्टमेंट किया हैं। अगर बात करें जियो फायनाशियल सर्विसेस की तो इसका मार्केट कैंप लगभग ₹1.65 लाख करोड का हैं।

चलिये जानते हैं इनके बिजनेस के बारे में डिटेल्स में जानकारी।

शुरवात में 3 करोड़ का निवेश

अगर रिपोर्ट की मानें तो जियो ब्लॅकराॅक इन्वेस्टमेंट एडवायजरी प्रायवेट लिमिटेड का गठन 3 सितंबर को ही किया गया था जिसका उद्देश निवेश में परामर्श सेवाएं प्रदान करना है। 

कंपनी 30,00,000 इक्विटी शेयरों फेस व्हाल्यु प्रति शेयर ₹10) के लिये प्रारंभिक सबस्क्रिपशन के लिये ₹3 करोड़ का निवेश करेगी। 

JFSL ने साल 2024 ये ही‌ ब्लॅकराॅक इंक और ब्लैकरॉक एडवायजरी सिंगापुर प्रायवेट लिमिटेड के साथ समझोता किया था और इसके साथ ही‌50:50 जाॅईंट वेंचर का समझौता किया था।

यह भी पढ़ें: एलन मस्क का धमाका: जल्द लॉन्च होगा ‘एलन कॉइन’, चूके तो पछताएंगे!

Jio BlackRock Brokering की शुरवात

दरअसल, JFSL की एक अन्य जाॅईंट वेंचर सब्सिडियरी कंपनी जियो ब्लॅकराॅक इन्वेस्टमेंट एडवायजरी प्राइवेट लिमिटेड ने बताया हैं की वह ब्रोकरिंग के कारोबार को आगे बढ़ाने हेतु 20 जनवरी, 2025 को जियो ब्लॅकराॅक ब्रोकिंग प्रायवेट लिमिटेड कंपनी जो की पुर्ण रुप से मालिकाना हक वाली सब्सिडियरो को इनकाॅर्पोरेटेड हुई हैं। लेकिन इसपर अभी अप्रुवल आना बाकी हैं।

पिछले साल दी थी जानकारी

भारत के सबसे बड़े उद्योगपति में से एक मुकेश अंबानी की अगुवाई में जिओ फायनेशियल सर्विसेस ने एक बड़ा कदम उठाने के साथ में ब्रोकिंग बिजनेस मे आने की बात पिछले साल ही जानकारी दी थी। सिर्फ स्टाॅक ब्रोकिंग ही ही वेल्थ मैनेजमेंट में भी यह एंट्री लेनेवाले है।

यह भी पढ़ें: 10 हजार के बने ₹598 करोड़ रुपये

Jio Finance Share Price कितनी है?

अभी जनवरी 2025 में Jio Financial Share Price ₹234 के आसपास चल रही हैं। अगर इसके 52 वीक हाई की बात करें तो वह ₹243.40 हैं और इसके की बात करें तो यह ₹234.75 पर हैं।

कौन है लैंरी फिक

लैरी फिक ब्लैकरॉक के सीईओ है जो की दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान माने जाते हैं। इसका महत्त्वपूर्ण कारण है की ब्लैकरॉक कंपनी $10 डाॅलर का से ज्यादा का असेट मैनेज करती हैं यह अपने आप में बहुत बडी बात हैं। अगर इस आपके की तरफ ध्यान दें तो यह भारत के जीडीपी के ढाई गुना और अमेरिका की जीडीपी का आधा गुना होता है इसी बात से आपको अंदाजा लग गया होगा की कितनी बढ़ी कंपनी है जिसकी जिसको लैरी फिक। दुनियाभर के कुल शेयर और बाॅन्ड्स का 10% हिस्सा यही कंपनी संभालती हैं।

117 करोड़ रुपये के शेयर

कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया हैं कि अमेरिका की BlackRock Company ने जियो JFSL के रुपये फेस व्हल्यु के हिसाब से 5.85 करोड शेयर खरिदे हैं जो की कुल 117 करोड़ रुपये की व्हाल्यु के हैं। दरअसल Jio BlackRock Asset Management Private Limited कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटरी ने आवेदन दिया हैं। दोनो ने मिलकर सबसे पहले 82.5 करोड़ रुपयों का आवेदन दिया था। दरअसल Jio Financial Services रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की फायानशियल सर्विसेस आर्म हैं। जियो फायनाशियल सर्विसेज अगस्त 2023 को लिस्ट हुई थी।

यह भी पढ़ें: क्रिप्टो में अगली बढ़ी क्रांति

Jio Financial Services Results

इसी महिने 17 तारिख को Jio Financial Services अपने तिमाही नतिजे बताये हैं उसमे उनका कंसो मुनाफा 214 करोड़ का रहा हैं जो की स्थिर बताया जा रहा हैं वही‌ पिछले वर्ष के तिमाही में कंपनी ने ₹294 करोड़ का कंसो नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।

क्या काम करेगी कंपनी?

पिछले साल जियो फायनांस सर्विसेस ने इसके बारे जानकारी देते वक्य कहा था की वह ब्रोकरेज सर्विसेस के जरिये ग्राहक एक्सपर्ट इन्वेस्टमेंट के सलाह के साथ शेयर्स, बाॅन्ड, म्युचुअल फंड और अन्य सिक्युरेटिज में निवेश कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: क्या एंजेल वन सुरक्षित हैं?

म्युचुअल फंड में भी कि है एंट्री

इसे पहले ही जियो फायनाशियल ने म्युचुअल फंड में निवेश करने का फैसला किया था। दरअसल, पिछले महिने की बात है जियो ब्लॅकराॅक एसेट मैनेजमेंट कंपनीने जाॅर्ज हेबर जोसेफ को नये जाॅईंट वेंचर कंपनी का पहिला CEO घोषित किया था। कंपनीने अक्टूबर 2024 से ही म्युचुअल फंड कारोबार शुरु करने के लिये सेबी से सैध्दांतिक मंजूरी को प्राप्त कर चुका हैं।

आपको क्या लगता है‌ Jio Blackrock Brokerage इसके आने से भारत में Zerodha, Groww जैसै बिजनेस को कितना नुक्सान होगा? 

HomepageClick Here

FAQ

प्रश्न: जिओ का मार्केट कैप कितना है?

उत्तर- 1,78,241 करोड़

प्रश्न: जिओ फाइनेंस किसकी कंपनी है?

उत्तर- यह रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की एक सहायक कंपनी हैं।

प्रश्न: जियो इन्वेस्टमेंट एडवायजरी की शुरुवात कब हुई थी

उत्तर- सप्टेंबर 2024

प्रश्न: Jio और BlackRock कैसा Business करनेवाले हैं?

उत्तर- यह मनी मैनेजमेंट और ब्रोकिंग बिजनेस करनेवाले हैं।

प्रश्न: BlackRock Company क्या करती है?

उत्तर- यह अमेरिकन कंपनी निवेश प्रबंधन का काम करती हैं जो की दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी हैं। निवेश प्रबंधन में यह प्रमुख कंपनी मानी जाती हैं।

अन्य पढे

म्युचुअल फंड में ऑनलाईन अकाउंट कैसे निकाले?

कौनसी एसआयपी 100% सुरक्षित होती हैं?

ऑप्शन ट्रेंडिंग अच्छा या बुरा?

बेबीलोन का सबसे अमीर आदमी

Floating WhatsApp Button
हमसे जुड़े
WhatsApp
x