LIC का सबसे पावरफुल प्लान! ₹1 लाख पेंशन के साथ और क्या है इसमें खास? | New Jeevan Shanti Plan in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

New Jeevan Shanti Plan: भारत की सबसे लाईफ इंश्योरेंस और इन्वेस्टर कंपनी LIC का एक बहुत लोकप्रिय प्लान है जिसका नाम हैं न्यू जिवन शांती प्लान। दरअसल यह एक एन्युटी प्लान हैं इसे खरिदने के साथ ही आप अपनी पेंशन की लिमिट फिक्स्ड कर सकते हो। इसमें तय की गई पेंशन आपको रिटायरमेंट के बाद भी जिंदगीभर मिलती रहेगी। इस आर्टिकल में हम इसी प्लान के बारे में पुरी जानकारी जायेंगे।

LIC office and customers

इस प्लान में है 2 ऑप्शन

यह एलआईसी एक न्यू जीवन शांती प्लान (LIC New Jeevan Shanti Plan) के जरिये आपको रिटायरमेंट के बाद भी नियमित पेंशन प्राप्त हो सकती हैं। इसमें आपने एकबार जमा किये गये राशी से आपको रिटायरमेंट के बाद भी अच्छी पेंशन मिलती रहेगी। इस पाॅलिसी के लेने की आयु सीमा 34 से लेकर 79 के बीच में हैं।‌

इसमें कोई रिस्क कवर नहीं है, लेकिन इसके फायदे‌ सुनके चौक जायेंगे। कंपनी ने इसमें दो प्रकार के ऑप्शन दिये हैं।

  1. डेफर्ड एन्युटी फाॅर सिंगल लाईफ 
  2. हेफर्ड एन्युटी फाॅर जाॅइंट लाईफ

चाहे तो आप दोनों में से किसी भी एक में निवेश शुरु कर सकते हो।

क्या हैं न्यू जीवन शांती प्लान?

LIC New Jeevan Shanti Plan एक एन्युटी प्लान हैं इसे खरिदने के साथ ही आप अपनी पेंशन की लिमिट को तय कर सकते हैं। इसमें तय की गई पेंशन आपको रिटायरमेंट के बाद तक मिलती रहेगी। इतना ही‌ नही‌, इसमे आपको जबरदस्त ब्याज भी मिलेगा।

अगर आप 55 साल में इस प्लान को‌ खरिदते हो तो आपको 11 लाख रुपये जमा करने होगें और 5 साल तक होल्ड करना होगा। फिर आपकी एकमुश्ती राशी आपको हर साल 1,01,880 से ज्यादा पेंशन मिल सकती हैं। छह महिने के आधार पर आपको 49,911 रुपये और हर महिने के हिसाब से पेंशन 8,149 रुपये होगी।

न्यूनतम निवेश कितना?

इस योजना में यानी New Jeevan Shanti Plan के लिये एन्युटी रेट्स में भी कुछ समय से इजाफा किया गया हैं। इस योजना में जो चाहे वो निवेश कर सकता हैं। 

इस योजना की एक और खास बात यह है की आप इसमें से कभी भी सरेंडर कर सकते हैं। इसमें 1.5 लाख रुपयों तक न्यूनतम राशी निवेश कर सकते हो इसके लिये कोई भी अधिकतम सीमा नहीं हैं। अगर इस दौरान पाॅलिसी पर्सन की मृत्यु होती हैं तो उसके खाते मे पूरी जमा राशि नाॅमिनी को दी जाती हैं।

एलआईसी न्यू जीवन शांती प्लान जानकारी

विवरण जानकारी
पाॅलिसी का नामन्यू जीवन शांती प्लान
प्लान नंबर858
लाॅन्च21 अक्टूबर 2020
न्यूनतम राशी1,50,000 रुपये (दिव्यांग के लिये 50,000)
आयु सीमा30 से 79
पेंशन भुगतान मोडमासिक, त्रैमाहिक, अर्ध-वार्षिक, वार्षिक
निकासी तिथी7 फरवरी‌ 2024

LIC New Jeevan Shanti Plan की जानकारी आपको कैसी लगी? अगर अच्छी लगी होगी तो अपने मित्रो से जरुर शेयर करना जो रिटायरमेंट की प्लानिंग कर रहे हैं।

FAQ

प्रश्न- न्यू जीवन शांती प्लान किस के‌ लिये लाभदायक हैं?

उत्तर: रिटायरमेंट प्लानिंग करनेवाले व्यक्तियों के लिये यह एक सही प्लान हैं।

प्रश्न- New Jeevan Shanti Plan की आयु सीमा कितनी हैं?

उत्तर: 34 से लेकर 79 साल तक

प्रश्न- न्यू जीवन शांती एलआईसी प्लान की शुरवात कब हुई थी?

उत्तर: 21 अक्टूबर 2020 को इस प्लान की शुरवात हुई थी।

प्रश्न- इस प्लान में निवेश के लिरे न्यूनतम राशी कितनी लगती हैं?

उत्तर: इसमें न्यूनतम राशी 1.5 लाख आप निवेश कर सकते हो और दिव्यांग के लिये 50,000 रुपये की राशी न्यूनतम राशी रखी गई हैं।

प्रश्न- क्या आप इस योजना मे‌ अभी निवेश कर सकते हो?

उत्तर: नहीं, इसकी निकासी तिथी 7 फरवरी 2024 हैं अब जिन्होंने इससे पहले यह खरिदी थी उनकी चालु रहेगी लेकिन नये लोग इसमें निवेश नहीं कर पायेंगे यह बंद हो चुकी हैं।

अन्य पढें

वारेन बफेट की Top 10 Money Rules

LIC ने लगाया था पैसा, आज वो बना गोल्डमाइन!

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्किम

SBI Jan Nivesh SIP स्किम

WhatsApp Group Join Now

Leave a comment

JIO Coins Calculator: अंबानी का एक और बार फ्री ऑफर, जल्दी करें GOLD Investment: ‘सोने पे सुहागा’ नहीं, बल्कि ‘सोने पे डाका’ SIP इन्वेस्टमेंट से 1 करोड़ तक पहुँचने का प्लान! ‘Netflix’ की Squid Game वेबसेरिज ने सिखाया कैसे बचें Stock Market के जाल से – 7 सीख ज़रूरी हैं! पहली बार फ्री शेयर देने की तैयारी में मैगी वाली कंपनी, 10 टुकड़ों में बांट चुकी है शेयर