Chatgpt की लगी लंका: चीन के AI मॉडल DeepSeek ने Nvidia के 40000 करोड़ रुपये डुबोए, सिलिकॉन वैली में बड़ी हलचल | China’s DeepSeek AI Triggers a Meltdown in US Stocks, India Might Be at Risk

NVidea Share down, deepseek vs chatgpt news,

NVidia Share Price: बात यह हैं की अमेरीकन शेयर माजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली हैं और NVidia Share Price जो की साल 2024 में 123% बढ़ा था वह भी धाराशाही हो गया। यह गिरावट तब आई जब चाइना के एक Startup कंपनी जो की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर काम करती है उसने अपना Deep Seek नामक तकनीक पेश करदी। इसमें इसने OpenAI Chatgpt और Google, Bing, Perplexity जैसे टुल को भी पछाड़ दिया और सबसे बड़ी बात कि इसकी किंमत भी बाकीयो की तुलना में कम हैं। इसके चलते NVidia समेत सारे सिलिकॉन व्ह्याली की टेक कंपनीयों में हड़कंप मच गया है।

चलिये जानते हैं पुरी AI Tech कंपनीयों को एक छोटे से Startup Company ने कैसे पछाड़ा।

Nvidia Share Price में कितनी गिरावट?

भारतीय समय के अनुसार सुबह 5:29 बजे Nvidia के शेयर Nasdaq Exchange पर $126.75 पर चल रहा था लेकिन यह पीछले क्लोज़िंग के लगभग $15.87 यानी 11.13 प्रतिशत गिरावट को दिखाती थी। इस वजह से इसका असर सिर्फ एनवीडिया शेयरों तक सीमित नहीं रहा बल्की टेक हेवी इंडेक्स कंपोजिट इंडेक्स में भी 0.50 प्रतिशत कि गिरावट देखने को मिली और साथ में यह 99.38 अंक गिरकर 19,554.30 पर आ गया।

कंपनी का नामएनविडिया काॅर्पोरेशन
सेक्टरटेक्नालॉजी (सेमीकंडक्टर)
हेडक्वार्टर कॅलिफोर्निया
मार्केट कैप$2.95 ट्रिलियन
शुरवातसाल 1993

एप्पल इंक पे नंबर वन

Deep Seek वालों ने पिछले हफ्ते ही उनका नवीनतम प्रोडक्ट लाॅन्च किया था। लेकिन आप एंपल इंक में सबको पछाड़कर टाॅप पर रैंक कर रहा हैं। मतलब अमेरीका के ही लोग उनके प्रोडक्ट से ज्यादा चाईनीज प्रोडक्ट को पसंद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: एलन मस्क का धमाका: जल्द लॉन्च होगा ‘एलन कॉइन’, चूके तो पछताएंगे!

अमेरिका के धरती पर ही चैलेंज कर दिया?

दरअसल बात यह है की Chatgpt हो गुगल हो या Apple यह सब है तो अमेरिकन कंपनीया परंतु ऐसा पहली बार हुआ होगा की Apple Store में एक चाइनीज स्टाॅर्टअप कंपनी ने प्रोडक्ट डिपसीक ने Chatgpt को भी पीछे छोड़ दिया। मतलब Apple के अमेरीकन प्लेटफॉर्म पर Chatgpt जो की एक अमेरीका की ही कंपनी का प्रोडक्ट है जिसे एक चायना के एक स्टार्टअप कंपनीने 2 महिने में बने प्रोडक्ट ने पिछे कर दिया हैं और यह भी तब जब अमेरीका ने सेमीकंडक्टर की चायना मे निर्यात पर बैन लगाया था।

अमेरीका का चाइना पर निर्बंध

सबसे बड़ी बात यह है की अमेरीका ने हाई-टेक सेमीकंडक्टर के निर्यात पर बैन लगा दिया है। Nvidia के अत्याधिक चीप चीन और उसके सहयोगी देशो को सीमीत कर दिया गया हैं। इतना ही नहीं डच सरकार ने भी अमेरिका के दबाव में चीन को डीप अल्ट्रावायलेट लिथोग्राफी सिस्टम की निर्यात पर रोक लगा दी हैं। लेकिन कम संसाधनों के चलते भी यह DeepSeek कंपनीने उनके ही घर में जाकर उन्हींको मात दे दी हैं।

यह भी पढ़ें: Jio का नया धमाका: BlackRock के साथ मिलकर Zerodha, Groww का करेंगे मुकाबला

DeepSeek AI क्या हैं?

डिप सीख एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया एक उभरता हुआ चायनिज स्टार्टअप प्लेटफॉर्म हैं। यह छोटी कंपनी होने के बावजुद OpenAI जैसी कंपनी को सीधा टक्कर दे रही हैं। इसने हाल ही में अपना DeepSeek-V3 Launch किया हैं और इसके बाद ही पुरी दुनिया को इसने चौंका दिया हैं। 

अगर आपको DeepSeek Platform को आसान भाषा में समझें तो यह एक Open Source AI Model हैं मतलब दुनिभर के डेवलपर्स द्वारा इस इस्तमाल और डेवलप किया जा सकता हैं।

HomepageClick Here

FAQ

प्रश्न: NVidia Stock Price कितनी चल रही हैं?

उत्तर- अभी जनवरी 2025 के आखिर में इसका मुल्य $117 के आसपास चल रहा हैं।

प्रश्न: Nasdaq Index क्या हैं?

उत्तर- यह अमेरीका का एक प्रमुख स्टाॅक एक्सचेंज इंडेक्स है जो की तकनीकी और ग्रोथ ओरिएंटेड प्रमुख कंपनीयों को ट्रॅक करता हैं।

प्रश्न: DeepSeek AI Stock Market पर कैसे असर करता है?

उत्तर- यह प्लॅटफाॅर्म पश्चिमी देशों के महंगे प्रोजेक्ट से काफी सस्ता है बाकी की तुलना में और यह मात्र 2 महिने में बना हैं। डिपसीक एक स्टार्टअप कंपनी के तौर पर उभरी हैं। इससे OpenA, Microsoft जैसे बड़े-बड़े कंपनी में निवेश करनेवाले निवेशकों को डर होता है इसलिये शेयर मार्केट पर इसका असर दिख सकता हैं।

प्रश्न: DeepSeek vs Chatgpt: कौनसा अच्छा है?

उत्तर- वैसे दोनों का इस्तमाल अलग अलग चींजों के लिये आप अपने हिसाब से कर सकते हो, लेकिन जो तकनीक DeepSeek ने दिखाई हैं वह Chatgpt की तुलना में काफी अच्छी है, बहुत ही कम किंमत में आपको मिलती है और यह मात्र 2 महिने में तयार किया गया हैं।

प्रश्न: DeepSeek AI क्या हैं?

उत्तर- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चाईना का स्टार्टअप प्लेटफॉर्म हैं।

अन्य पढ़ें

घर बैठे बिटकॉइन कमाएं, भारतीय ऐसे कर सकते हैं आसानी से निवेश

जिओ काॅईन ऐसे खरिदे!

एसआयपी कैलकुलेटर

फ्रि शेयर मार्केट सीखें

Floating WhatsApp Button
हमसे जुड़े
WhatsApp
x