Pakistan Stock Market Crash: जबसे पहलगाम का बदला लेने के लिये भारत में पाक के 9 आतंकी गतिविधियो की जगहों पर हमला किया हैं दोनों देशों के बीच का तनाव रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं। इसी बीच पाकिस्तान स्टाॅक मार्केट में एकबार फिर जबरदस्त गिरावट दैखने को मिल रही हैं। इस बिकवाली की आंधी में पाक के अहम इंडेक्स कराची 30 Karachi 30- KSE) और कराची 100 (Karachi 100-KSE) बुरी तरह टुट रहे हैं। हालाकी आज के दिन थोड़ी रिकवरी हो रही थी लेकिन बाद में फिर से भारी बिकवाली देखने को मिली हैं।चार दिनों में कुल 9% की गिरावट के बाद आज 2% की गिरावट देखने को मिली हैं।

Pakistan Stock Market Crash
कराची 30 की बात करें तो आज अभी तक इसमे 0.27% तक की गिरावट के साथ यह 31,392.33 पर पहुंच चुका हैं। अगर उछाल की बात करें तो इंट्रा-डे में ही यह 2.32 प्रतिशत के उछाल के से साथ साथ 32,209.34 पर पहुंच गया था।
अगर कराची 100 इंडेक्स को देखे तो वह 0.33 फिसदी गिरावट के साथ 103,185.76 पर पहुंच गया था, वही इंट्राडे यह 2 फिसदी चढ़ा था।
Pakistan Stock Market in Pressure
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाक के ऊपर “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत ऐक्शन लिया था। इसीलिये दोनो देशों के बीच माहोल थोड़ा तनावपूर्ण बनी गया था। इसी बीच आज इसके नीचले स्तर पर खुलने के बाच इसमें थोड़ी हरियाली तो दिखी लेकिन बाद में फिर बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा था।
Global Investment in Pakistan Stock Market
पिछले साल में Pakistan Stock Market ने 22 सालों में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया था, इसी वजह से पाकिस्तान स्टाॅक मार्केट में दुनियाभर की निवेशकों की रुची थोड़ी बढ़ी थी। ब्लॅकराॅक और ईटन वास जैसे प्रमुख एसेट मैनेजमेंट संस्थाओं ने पाकिस्तान में अपना निवेश बढ़ाया था। अगर Pak Share Market का कुल मार्केट कैप देखें तो वह लगभग 50 अरब डॉलर का हैं। लेकिन इस बढ़ते निवेश के पीछे मुख्य रुप से IMF से मिला बेलआउट और देश से बेहतर होते मैक्रोइकॉनॉमिक्स के संकेतक थे। हालाकी भारत के पहलगाम पर हुये आतंकी हमले के बाद जबवाबी कार्यवाही के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के चलते पाकिस्तान के बाजारों पर बहुत दबाव बन रहा हैं।
Indian Stock Market
हालांकी पाक के साथ Indian Stock Market पर भी India Pak तनाव का थोड़ा बहुत असर देखने को मिला हैं। पिछले 5 दिनों से Nifty 50 इंडेक्स में लगभग 1.60 और Sensex में 1.79 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई हैं। आगे आनेवाले दिनों में अगर तनाव ऐसा ही रहता हैं तो Pakistan Stock Market के साथ भारतीय मार्केट पर भी इसका मार्केट देखने को मिल सकता हैं।
Homepage | Click Here |
FAQ
प्रश्न- पाकिस्तान स्टाॅक मार्केट के प्रमुख इंडेक्स कौनसे हैं?
उत्तर: Karachi 30 और कराची 100 यह पाकिस्तान के प्रमुख दो स्टाॅक मार्केट इंडेक्स हैं।
प्रश्न- Pakistan Stock Market Crash के पिछे क्या कारण हैं?
उत्तर: भारत पाक के बीच बढ़ता तनाव और इसको लैकर निवेशको में डर का माहोल यह मुख्य कारण हैं।
प्रश्न- Operation Sindoor का पाकिस्तान शेयर बाजार पर क्या असर पड़ा?
उत्तर: पाक के आतंकी ठिकानों पर किये गये हमले से निवेशकों में डर का माहौल बना और पाक के प्रमुख इंडेक्स KSE-30 और KSE-100 में भारी गिरावट और दबाव देखने को मिल रहा हैं।
अन्य पढें
India vs Pak: बॉर्डर पर तनाव, गोल्ड हुआ रॉकेट! चांदी का सन्नाटा, क्या होने वाला है?
₹25 का मामूली शेयर और रिटर्न ऐसा… ₹1 लाख बन गए ₹4 करोड़!
₹1850 का लक्ष्य! ₹7 का DIVIDEND! इस TATA कंपनी ने किया मालामाल, Q4 में डबल मुनाफा! जाने पुरी बात…
कम जोखिम, मोटा रिटर्न! TATA NFO की ये स्कीम है कमाल! ये क्या हो रहा है? नई स्कीम…