SIP Top-Up: अगर आप पुराने तरिके से अभी भी SIP कर रहे हो तो आप अपना नुकसान कर रहे हों। यदी आप सामान्य एसआईपी को बुस्टर लगालो तो रिटायरमेंट में आपको कोई चींता करने की जरुरत नही पड़ेगी। हम बात कर रहे हैं SIP Top-Up अथवा Step-Up भी इसे आप बोल सकते हो।
म्यूचवल फंड सही हैं? ऐसी मार्केटिंग तो करते हैं पर क्या इसमें सच्चाई होती हैं यह जानने की लिये पढ़ें म्यूच्युअल फंड का सच।

Retirement Planning
ज्यादातर लोग जिंदगीभर रिटायरमेंट के बाद की तयारी करते हैं अथवा उसके बारे में कुछ तो सोचते रहते हैं। आजकल निवेश करने के लिये म्युचुअल फंड (SIP) एक बहुत पाॅप्युलर और कारगर तरिका हो गया हैं। इससे आप हर महिने अथवा साल थोड़ा थोड़ा राशी निवेश करते जाते हैं इससे आपको लंबे अवधी मे कंपाउंडिंग का फायदा मिलता हैं। लेकिन अब इसमें भी अब आपके SIP में छोटा-सा बुस्टर लगाकर अपनी रिटायरमेंट में जादा फंड यानी ₹50 लाख तक भी जोड़ सकते हो। चलिये देखते हैं यह बूस्टर फाॅर्मुला कैसे काम करता हैं?
SIP Step-Up / Top-Up
SIP में स्टेप अप अथवा टाॅप अप का अर्थ होता हैं एसआईपी निवेश की किस्त थोड़ी थोड़ी बढ़ाते जाना।
उदाहरण के लिये मान लिजिये अगर आप 10,000 रुपयों की SIP हर महिने करते हो और अगर 10% का सालाना टाॅप अप का विकल्प चुनते हो तो आपकी अगली मासिक किश्त 11,000 रुपयो की हो जायेगी और उसके अगले साल वहीं किश्त 12,100 रुपयों की हो जायेगी।
StepUp or TopUp SIP
मान लिजीये अगर आप आज 30 साल के हो और अगर आप 60 साल की उम्र में रिटायर होनेवाले हो, यानी आप 10,000 की SIP से शुरु करके 30 साल तक निवेश करते रहते हो और अनुमानित सालाना रिटर्न 12% का मिलता है तो,
सिनेरियो 1: बिना टाॅप अप के सामान्य SIP
10,000 हर महिने निवेश (30 साल फिक्स) |
अवधी: 30 साल |
अनुमानित रिटर्न: 12% सालाना |
कुल निवेश: 36 लाख |
अनुमानित फायनल काॅर्पस: ₹3.53 करोंड |
सिनेरियो 2: टाॅप अप के साथ सामान्य SIP
10,000 महिने निवेश (शुरवात) |
अवधी: 30 साल |
अनुमानित रिटर्न: 12% सालाना |
सालाना टाॅप-अप: 10% सालाना बढेगा |
कुल निवेश: ₹1.97 करोड |
अनुमानित फायनल काॅर्पस: ₹7 करोंड |
TOP-Up/ Step-Up SIP Benefits
ऊपर वाले दोनो सिनेरियो देखकर हमें समझ आता है की सामान्य एसआईपी में हमें 36 लाख की कुल निवेश कर कोर्पस 3.53 करोंड रुपये मिलेगा, वहीं टाॅप अप एसआईपी में हमें कुल ₹1.97 करोड के कुल निवेश पर ₹7 करोड़ काॅर्पस हो जायेगा।
कैसे करें टाॅप अप एसआईपी शुरु?
आजकल जो भी मार्केट में म्युचुअल फंड एसआईपी उपलब्ध है वो ज्यादातर आपको SIP निवेश शुरु करते वक्त यह ऑप्शन देते हैं। आप उसमे अपने हिसाब सेट कर सकते हैं की कितना टाॅप अप चा चाहिये और कब सेट करना हैं। अगर आप पहले से एसआईपी करते हैं तो आप अपने एजेंट या फंड हाउस से बात करके बीच में भी इसे शुरु कर सकते हैं और मौजुदा एसआईपी में इसे लागु कर सकते हो।
Homepage | Click Here |
FAQ
प्रश्न- TOP up SIP क्या होता हैं?
उत्तर: यह एक सुविधा है जिससे आप अपने एसआईपी निवेश को बढा सकते हो।
प्रश्न- Step Up SIP किसे करनी चाहिये?
उत्तर: जिसको यह पता हो की उसकी सालाना आय बढ़नेवाली हो और वह अतिरिक्त बचत कर सके।
प्रश्न- स्टेपअप एसआईपी शुरु करने के लिये न्यूनतम राशी कितनी चाहिये?
उत्तर:यह अलग अलग म्युचुअल फंड हाउस पे डिपेंड करता है लेकिन आमतौर पर ऐसी एसआईपी ₹500 से भी शुरु कर सकते हो।
प्रश्न- टाॅप-अप SIP Nivesh को क्या बिच में रोक सकते हैं?
उत्तर: हां बिल्कुल, इसे आप जब चाहें रोक सकते हो और पुरी तरह बंद भी कर सकते हो, इसमें लचीलापन होता हैं।
प्रश्न- Top-up एसआईपी क्या रिटायरमेंट में मदत करता हैं?
उत्तर: हां बिल्कुल,यह आपको अपनी आय के साथ निवेश बढ़ाने के साथ ही यह सुविधा देता हैं। जिसमें लंबी अवधी में कंपाउंडिंग का फायदा मिलता हैं।
अन्य पढें
म्यूचुअल फंड लेने से पहले जान लें 10 बाते