आम बजेट 2025: मिल सकता है गिफ्ट, मोदी सरकार की तयारी, Tax पर बडा ऐलान संभव | Union Budget 2025 Income Tax in Hindi

Nirmala Sitharaman presented the Union Budget 2025 News

Union Budget 2025 Date: इस साल का वार्षिक बजेट फरवरी महिने में होनेवाला हैं और इस बजेट में नौकरी करनेवाले लोगों को बड़ी खबर सुनने को मिल सकती हैं। दरअसल ऐसी खबरें आ रही हैं जिसमें बताया जा रहा है की इस साल के आम बजेट में कर व्यवस्था में बड़ा बदलाव हो‌ सकता हैं। इस नई कर व्यवस्था को डिफाॅल्ट व्यवस्था के रुप में लिया जा सकता हैं। मतलब अगर किसी व्यक्तीने पुरानी व्यवस्था में कोई कर व्यवस्था नही चुनी होगी तो वह इस वाले नये कर व्यवस्था में आ जायेगा। हालाकी इसे आयकर भरते समय बदल दिया जा सकता हैं।

यह भी पढ़ें: ६०० करोड रुपयों का आईपीओ

हो सकती है यह महत्त्वपूर्ण घोषणा

Business Standard के रिपोर्ट अनुसार इस नये साल साल में नई कर व्यवस्था के तहत 10 लाख तक के साल के आय को फ्रि किया जा सकता हैं। इतना ही नही‌ ऐसी खबरें मिल रही है की 15 लाख से लेकर 20 लाख तक के वार्षिक आय के लिये 25 प्रतिशत तक के Tax Slab Category में शामिल किया जा सकता हैं।

टैक्स में कटौती (Union Budget 2025 Income Tax)

‘ग्रांट थॉर्नटन भारत सर्वेक्षण रिपोर्ट’ अनुसार भारत के 57 फिसदी टैक्स भरने वालों का कहना है की इस साल तो टैक्स में भारी कटौती सरकार को करनी चाहिये। इस सर्वे में बताया गया है की 72% Individual Tax Payer ने नई आयकर प्रणाली चुनने के बाद भी उन्हें उनमें से 69% प्रतिशत लोग पुराने वाले टैक्स आयकर प्रणाली के प्रोत्साहन में बढ़ोतरी के पक्ष में हैं। कर व्यवस्था को प्रोत्साहन देने के लिये 46% लोगों ने कर दरों को कम करने की मांग की वहीं 26% लोगों का मानना हैं की टैक्स छुट सीमा बढ़ाई जाये।

यह भी पढ़ें: ETF ki Dukan: नियमित आय की स्टेटर्जी

अभी क्या है हाल?

अगर अभी के Tax Payers देनेवालों की स्थिती देखे तो 7.75 लाख रुपये कमानेवाले वेतनभोगी को कोई भी प्रभावीरुप से Tax देने की आवश्यकता नहीं हैं (75 हजार की स्टेंडर्ड कटौती लागु हैं)। अगर कोई व्यक्ती कि सालाना कमाई 30 प्रतिशत से अधिक है तो वहीं 30% की हाई टैक्स स्लैंब के अंतर्गत आती हैं।

इस साल युनियन बजेट कब हैं? (Budget 2025 Date)

साल 2025-26 इस वार्षिक साल के लिये होनेवाला Union Budget 2025 February 1 को रखा गया गया हैं जो की हमारी फायनांस मिनीस्टर Nirmala Sitaraman जी पेश करेंगी।

HomepageClick Her

प्रश्न- Union Budget 2025 Date क्या हैं?

उत्तर: 1 फरवरी, 2025 को इस साल का बजेट होनेवाला हैं।

प्रश्न- यूनियन बजट से क्या मतलब है?

उत्तर: योजनाओं और नियमों के साथ तयार किया सालभर का लेखा-जोखा जो आनेवाले साल के लिये देश के खर्चों और निवेश का ब्योरा देता हैं उसे बजेट कहते हैं।

प्रश्न- वित्त मंत्री कौन हैं?

उत्तर: श्रीमती निर्मला सीतारमण हमारे देश की वित्त मंत्री हैं।

प्रश्न- बजट कौन पेश करता है?

उत्तर: संसद में बजट केंद्रिय वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत किया जाता हैं।

प्रश्न- Budget 2025 में कौनसे महत्त्वपूर्ण बातें रहनेवाली हैं?

उत्तर: Jobs, Tax Slabs, Urban Development, Social Justice, Energy Security, Infrastructure और Reforms जैसे मुद्दे इस बार महत्वपूर्ण होनेवाले हैं।

अन्य पढें

एक रुपये का सिक्‍का बनाने में आता है कितना खर्च, कहां बनता है? पूरी डिटेल

बिना रिस्क के शेयर मार्केट में निवेश

Floating WhatsApp Button
हमसे जुड़े
WhatsApp
x