₹1850 का लक्ष्य! ₹7 का DIVIDEND! इस TATA कंपनी ने किया मालामाल, Q4 में डबल मुनाफा! जाने पुरी बात… | Voltas Joins Coal India! Keep an Eye on These Dividend Stocks

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Dividend Stock: सिटी ने वोल्टाज पर दी हैं खरिददारी सलाह और 1850 तक के टारगेट दिये हैं। ब्रोकरेज का कहना है की कंपनी का EBITDA आय मुनाफा अनुमान के मुकाबले कम रहा हैं।‌ कंपनी UCP सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं लेकिन EMP में थोड़ा मार्जिन कमजोर दिखाई दे रहे हैं। AC सेगमेंट में कंपनी ने मार्केट लिडरवाली छबी बनाये रखी हैं।

AC, Refrigerator, cooling system in Home

Voltas Quarterly Results

अगर बात करें जनवरी से मार्च तक के तिमाही रिजल्ट की तो कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 113 प्रतिशत से बढ़कर 235.69 करोड़ रुपये हो गया हैं। एक साल पहले की बात करें तो वही तिमाही का में कंपनी का मुनाफा 110.64 करोड़ रुपये था। इस Tata Group की कंपनी की मार्च 2025 तिमाही में ऑपरेशन से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 13.4 प्रतिशत से बढ़कर 4767.56 करोड़ रुपये हो गया हैं। एक साल पहली समान तिमाही में यह 4202.88 करोंड रुपये था। इन सब अच्छे नतीजों के बाद सिटी ने इसपर बुलिश व्हिव रखा हैं। वही दुसरी और सिएलएसए ने इसमे होल्ड की सलाह दी हैं।

CLSA View on Voltas Stock

सीएलएसए के अनुमान से यह तिमाही नतीजे कमजोर रहे हैं। कंपनी के कुलिंग प्रोडक्ट मे कम्पोज़र ग्रोथ दिखाई देती हैं। Company की EMP Margin निचले स्तर पर पहुंच गई हैं। मार्केट शेयर गिरकर 19% पर पहुंच गया हैं।‌ सालाना EMP Revenue 4% से बढा‌ हैं। ब्रोकरेज ने इसे अभी‌ फिलाल होल्ड की सलाह दी हैं और ₹1375 प्रति शेयर का टारगेट भी‌ दिया हैं।

CITI views on Voltas Share

सिटी ने इस शेयर पर बुलिश नजरिया रखा हैं। इसने इस शेयर में खरिददारी की राय दी हैं और ₹1850 का टारगेट दिया हैं। उनका मन नहीं की EBT/आय/मुनाफा कम रहा है। कंपनी का UCP सेगमेंट बहुत अच्छा परफॉर्म कर रहा है। वही EMP में सुस्ती‌ से मार्जिन कमजोर नजर आ रहा हैं। AC सेगमेंट में कंपनी की लीडरशिप बरकरार हैं।  कंपनी का मौजूदा मार्केट शेयर 19% हैं। यह RAC इंडस्ट्री में एक अच्छा शेयर माना जाता हैं।

₹7 Dividend Announced

कंपनी के बोर्ड में एक फैसला लिया है। बोर्ड ने हर एक योग्य निवेशक को FY25 के लिये ₹7 रुपयों के डिविडेंड की सिफारिश की हैं। इसका मतलब शेयर होल्डर्स की चांदी हो‌नेवाली हैं।

Voltas Company Details

कंपनी का नामवोल्टास लिमिटेड 
सेक्टरकंज्यूमर ड्यूरेबल और इंजिनियरिंग
अध्यक्ष नोएल टाटा
इनकाॅर्पोरेटेड 6 सितंबर, 1954
मुख्यालयमुंबई, महाराष्ट्र 
वेबसाईट www.voltas.com

आपको यह पुरा आर्टिकल कैसा लगा? यह हमें कमेंट करके जरुर बतायें।

HomepageClick Here

FAQ

प्रश्न: कंपनी कितना डिविडेंड देनेवाली हैं?

उत्तर- कंपनी ने ₹7 प्रति शेयर की सिफारिश बोर्ड मिटिंग में रखी हैं।

प्रश्न: वोल्टास कंपनी क्या काम करती हैं?

उत्तर- यह कुलिंग प्रोडक्टस, इलेक्ट्रो- मेकॅनिकल प्रोजेक्ट्स और कुछ घरेलु उपकरण का भी काम देखती हैं।

प्रश्न: वोल्टास में निवेश करना क्या सुरक्षित रहा हैं?

उत्तर- अभी तक कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन काफी मजबुत रहा हैं।‌ लेकिन बाजार में प्रतिस्पर्धा और लागत संबंधित चुनौतियां बनी हुई हैं। कोई भी निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की सलाह अवश्य लेनी चाहिये।

अन्य पढें

कम जोखिम, मोटा रिटर्न! TATA NFO की ये स्कीम है कमाल!

रिटायरमेंट में ₹50 लाख चाहिए? यह ‘बूस्टर’ SIP कर सकता है कमाल! |

WhatsApp Group Join Now

Leave a comment

JIO Coins Calculator: अंबानी का एक और बार फ्री ऑफर, जल्दी करें GOLD Investment: ‘सोने पे सुहागा’ नहीं, बल्कि ‘सोने पे डाका’ SIP इन्वेस्टमेंट से 1 करोड़ तक पहुँचने का प्लान! ‘Netflix’ की Squid Game वेबसेरिज ने सिखाया कैसे बचें Stock Market के जाल से – 7 सीख ज़रूरी हैं! पहली बार फ्री शेयर देने की तैयारी में मैगी वाली कंपनी, 10 टुकड़ों में बांट चुकी है शेयर