BITCOIN का जलवा: 1 करोड़ का आंकड़ा पार, अब क्या है एक्सपर्ट्स की राय?

11 जुलाई को दुनिया की सबसे लोकप्रिय ब्लाॅकचेन आधारित  क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) पहली बार 1 करोड़ का स्तर को पार करके एक बड़ा इतिहास बनाया हैं।  

11 जुलाई को दुनिया की सबसे लोकप्रिय ब्लाॅकचेन आधारित  क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) पहली बार 1 करोड़ का स्तर को पार करके एक बड़ा इतिहास बनाया हैं।  

इसका कारण बताया जा रहा है की अमेरिका में Crypto ETF में हुई जबरदस्त खरिददारी।  

दुनिया के बड़े संस्थागत निवेशकों ने बिटकॉइन पर भरोसा जताकर उसमें दिलचस्पी दिखाकर मोठी खरिददारी कर रहे हैं इसी के चलते Bitcoin Price में उछाल देखने को मिला हैं।  

जनवरी में 1 लाख डॉलर तक के स्तर को छुने के बाद ब्लाॅकचेन आधारित क्रिप्टोकरेंसी 75,000 डॉलर तक गिर गया था। 

बिटकॉइन में आई इस जबरदस्त तेजी के कारण अब बिटकॉइन मार्केट कैप (Bitcoin Market Cap) ने ऑस्ट्रेलिया और तैवानी डाॅलर को भी पीछे छोड़ दिया हैं।