44 बार डिविडेंड, अब फिर धमाका! PSU Stock की फिर से Dividend देने की तयारी, शेयर का भाव ₹100 से कम

इस सरकारी कंपनी की मिटिंग 17 मार्च को रखी गई है जिसमें योग्य निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा हो सकती हैं 

इस बात की जानकारी पीएसयू ने 7 मार्च को साझा की थी। इस खबर के आते ही शेयरो के भाव के उछाल दिखाई दिया। 

इस कंपनी ने अबतक निवेशकों को 44 बार डिविडेंड दिया हैं।  

अगर बात करें पिछले बारा महिनों की तो कंपनी ने 1 शेयर पर लगभग 1.5 रुपये डिविडेंड बांटा हैं। 

अगर बात करें सेंसेक्स इंडेक्स की तो उसने इस साल में 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दिखाई हैं वैसे में इस पीएसयू ने 1.65 प्रतिशत का रिटर्न दिया हैं। 

कंपनी का नाम- एनएमडीसी लिमिटेड (NMDC Limited)