14% प्रीमियम पर ₹245 के शेयरों का सफर शुरू, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी सेहत

इस आईपीओ का 9 जुलै 2025 को लिस्टिंग हो गया। यह IPO अपनी प्राइस से 14.7% के प्रिमियम पर लिस्ट हुआ हैं।  

ह शेयर निवेशकों कौन महज ₹245 में मिला था लेकिन लेकिन पहले दिन ही यह NSE पर ₹281 पर तो वहीं BSE पर ₹280 पर लिस्ट हुआ हैं।  

Stock Market की गिरावट में भी इसने ताबड़तोड़ रिटर्न दिया हैं। 

यह शेयर आज यानी 11 जुलाई को 3 प्रतिशत गिरकर 328.01 पर बंद हुआ। 

Criczac का आईपीओ 860 करोड़ रुपयों का था।  

क्रिजैक कंपनी की शुरवात साल 2011 को हुई थी। यह के B2B इंटरनैशनल एजुकेशन प्लेटफॉर्म चलाती हैं।