Fill in some text

एक रुपये का सिक्‍का बनाने में आता है कितना खर्च, कहां बनता है? पूरी डिटेल

करेंसी के लिये सरकार को करोंड़ों रुपयों का खर्चा करना पड़ता हैं 

भारत सरकार देश को संचालित करने के लिये नोट्स और काॅइन बनाती हैं 

मैनिफैक्चरिंग में लगनेवाले लागत की बात करे तो हर सिक्कों में लागत अलग-अलग लगती ही हैं 

₹10 के लिये लगभग 5.54 रुपये का खर्चा आता हैं 

₹10 रुपयों के 1000 नोट में 960, ₹100 रुपयों के 1000 नोट में 1770, ₹22 रुपयों के 1000 नोट में 2370, ₹500 रुपयों के 1000 नोट में 2290 रुपयों की लागत आती है 

अगर हम बात करें ₹1 रुपयों के सिक्कों कि तो भारत सरकार की टकसाल विभाग की जानकारी के मुताबिक इसके मैन्युफैक्चरिंग मे लगभग 1.11 रुपयों तक की लागत आती हैं