ETF है निवेश का ‘अंतिम सत्य’? जो एक साथ 100 शेयरों का फायदा देता है, शेयर मार्केट का ‘सबसे स्मार्ट टूल’?
ईटीएफ
आसान भाषा में मतलब होता है ‘एक्सचेंज ट्रेडेड फंड’। इसको को शेयर जैसे खरिद और बेच सकते हो।
इसमें निवेशक अलग अलग एसेट जैसे स्टॉक्स, बॉन्ड्स, कमोडिटीज़ आदी में निवेश एकसाथ निवेश कर सकता हैं। शेयर की तुलना यह काफी कम रिस्क निवेश होता हैं।
यह निवेश का सबसे सुरक्षित तरिका माना जाता हैं
ईटिएफ के अलग अलग प्रकार होते हैं जैसे Gold ETF, Nifty Index ETF, Commodity ETF आदी, उसे पहले समझ लें।
जिसमें आप कम राशी में बहुत सारे शेयर में निवेश कर सकते हैं।
इसके लिये आपको किसी भी ब्रोकर के यहां डिमैट खाता और ट्रेडिंग खाता चाहिये जो आप किसी भी ब्रोकर अथवा बैंक से खुलवा सकते हो।
पूरा आर्टिकल यहाँ पढ़ें
पूरा आर्टिकल यहाँ पढ़ें