आज में एक ऐसी स्टेटर्जी आपके लिये लाया हु जिसमें आप रोज Trade भी कर सकते हैं, रिस्क ना के बराबर हैं और मार्केट चढ़े या गिरे आपको फर्क भी ना पड़े
हर दिन दोपहर को 2:30pm से लेकर 3:30pm बजे ही इस Google sheet को देखना हैं
इसमें आपको देखना हैं एक ऐसा ETF जिसका CMP (Current Price)उसके 52 Week Low से कितना ऊपर चल रहा हैं।
इस हिसाब से हमको उस Google Sheet में आपको १० ETF रैंक दिखाई देंगे। जो भी सबसे उपरवाला ईटीएफ होगा यानी सबसे कम प्रतिशत बढ़ा होगा वहीं हमको खरिदना हैं
10 Rank वाले ईटिएफ आपने खरिदे हुये मिलेंगे तो उस दिन जो भी आपके पास ईटिएफ पड़े हैं उसमें जो भी पिछलीवाली खरिदारी किंमतो से 3.14% ज्यादा गिरा हैं उसे खरिदना हैं।
जिस दिन 10 में कोई ईटीएफ इस फाॅर्मुले में नहीं फिट बैठ रहा और कोई ETF 3.14% से ज्यादा गिरा भी नहीं हैं तो उस दिन आपको खरिददारी नहीं करनी