शेयर मार्केट में निवेश के लिये आपको प्रमुख तरह से दो विकल्प मिलते हैं एक ईटीएफ (ETF) और दुसरा स्टाॅक (Stocks)
ईटीएफ का मतलब होता है एक्सचेंज ट्रेडेड फंड। यह एक प्रकार का निवेश फंड है जो की स्टाॅक्स, बाॅन्ड्स और अन्य प्रकार का समुह होता हैं।
स्टाॅक मतलब किसी कंपनी का एक छोटा सा हिस्सा होता है। आप कोई स्टाॅक खरिदते हो तो आप उस कंपनी के मालिक बन जाते हैं साथ में उसकी प्रगती और गिरावट में हिस्सा लेते हैं
ईटीएफ: यह परिसंपत्तियों का समुह होता है इसलिये इसमें रिस्क कम होता है। अगर एक कंपनी का प्रदर्शन बुरा होता है तो अन्य कंपनीयों से यह संतुलित होता हैं।
स्टाॅक: इसमें आप इक ही कंपनी में निवेश करते हो। अगर उस कंपनी में कोई दिक्कते आती है तो आपका पुरा निवेश खतरे में पड़ जाता हैं।
स्टाॅक: इसमें आप इक ही कंपनी में निवेश करते हो। अगर उस कंपनी में कोई दिक्कते आती है तो आपका पुरा निवेश खतरे में पड़ जाता हैं।
अगर आप नये निवेशकों हो और कम रिस्क लेना चाहते हो तो ईटीएफ एक अच्छा विकल्प हैं।