शेयर बाजार के संकट में इस Pharma Company की चमक

इस फार्मा कंपनी के शेयर्स 11 जुलाई को 10 प्रतिशत से उछले, 11 जुलाई को भी इसमें 14.55 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला हैं।  

अब फिलाल यह शेयर NSE पर ₹2,181.10 पर कामकाज करता दिख रहा हैं।  

महज पिछले एक ही महिने में इस शेयर ने लगभग 28% की जबरदस्त तेजी दिखाई हैं। 

मार्च 2017 को यह स्टाॅक ₹1,430 से बढ़कर ₹1,900 के पास पहुंचा था। जिसमें इसने 36% का उछाल दिखाया था।  

ISB 2001 एक अद्वितीय ट्राइस्पेसिफिक टी-सेल एंगेजर हैं जो माइलोओं पर BCMA और CD38 और कि कोशिकाओं पर CD3 को लक्षित करता हैं। 

ग्लेनमार्क Pharma Company भारत में उभरते बाजार में कमर्शियल राइट्स रखेगा, जबकी AbbVie विकसित बाजार संभालेगा।