GOLD: निवेश का खजाना या पैसों का कब्रिस्तान? सच चौंकाने वाला है!
आजकल हर कोई शेयर मार्केट, म्युचुअल फंड्स, क्रिप्टो जैसी चीजों में निवेश पर बातें करता दिखता है
लेकिन आज भी ऐसे कई लोग हैं Gold में निवेश को सबसे सही और सुरक्षित तरिका मानते हैं।
पिछले 20 सालों में इसकी किंमत औसतन पकड़े तो 8-10% से बढ़ी हैं।
अगर आप शाॅर्ट टर्म निवेश के लिये सोच रहे हैं तो Gold Investment आपके लिये बिल्कुल भी नहीं हैं क्योंकी यह शेयर मार्केट की तरफ तेजी से रिटर्न नहीं देता।
लेकिन इसके विपरित अगर आप लंबे अवधी के लिये बिना कोई निवेश रिस्क के निवेश करना चाहते हैं तो Gold में Invest करना बेहतर विकल्प रहेगा।
पिछला डाटा बताता है की सोने में निवेश करना बेवकुफी नहीं बल्की सोचा समझा निर्णय भी हो सकता हैं लेकिन शर्त यह है की आप इसे पोर्टफोलियो का हिस्सा बनाये ना की पूरा आधार।