GOLD Investment: क्या इस बार ‘सोने पे सुहागा’ नहीं, बल्कि ‘सोने पे डाका’
कुछ महिनों से सोने का भाव (Gold Rate) बहुत चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकी महज 12 महिनों में इसमें 47% की तेजी देखने को मिली हैं।
लेकिन जादा खुश होने की जरुरत नहीं है क्योंकी व्हाल्यू रिसर्च (Value Research) की रिपोर्ट अहम चेतावनी देती हैं।
क्योंकी सोने के भाव आजकल जैसे चल रहा है वैसे नही रहता।
अगर आप सोने के भाव के पहले से अब तक के आंकड़े देखें तो यह लंबे अवधी तक शुन्य रिटर्न दे सकते हैं।
इसी वजह से इसे ग्रोथ असेट नही बल्की रिस्क मैनेजमेंट टुल के रुप में देखने की सलाह देते हैं।
वैल्यू रिसर्च के रिपोर्ट अनुसार, अक्टूबर 1979 से लेकर मार्च 1980 के बीच सोने के भाव सीर्फ 6 महिने में ₹75-163 प्रति ग्रॅम पहुंची थी। लेकिन इसके बाद 7 साल तक सोने ने कोई ऊंचा स्तर नहीं छुआ।