www.nishatimes.in

सुरक्षित नहीं Digital Gold? 12 टन खरीद के बाद भी चेतावनी?

NISHA TIMES

इस साल सोना का भाव हो या चांदी का भाव या पुरा मेटल सेक्टर हो सबने स्टाॅक्स के रिटर्न को भी पिछे तोंड दिया है 

NISHA TIMES

इसलिये लोग दबाकर सोने के निवेश पर टुट पडे हैं लेकिन सेबीने डिजिटल सोने को खरिदने से बचने की चेतावनी दी हैं  

NISHA TIMES

सेबी का कहना है की सोने में निवेश में कोई गलत बात नहीं हैं पर आप किसी एप्लिकेशन के माध्यम से डिजिटल गोल्ड के माध्यम से जो निवेश करते है उसपर सेबी ने लोगो को अलर्ट दिया हैं। 

NISHA TIMES

लेकिन आंकड़ों को देखें तो लोगों ने इसको इतना सिरयस नही लिया या तो लोगों को समझ ही नहीं आया की इसमें कौनसे डरनेवाली बात हैं।  

NISHA TIMES

तो चलिये जानते हैं किसी एप्लिकेशन से डिजिटल गोल्ड खरिदना आपके लिये कितना रिस्की हो सकता है। 

NISHA TIMES

सेबी ने एक एडवायजरी जारी की जिसमें बताया था की ऑनलाईन माध्यम से बेचे जानेवाला सोना (Digital Gold) अथवा ई-गोल्ड प्रोडक्ट सेबी के दायरे से बाहर है। 

NISHA TIMES

बहुत सारी कंपनियां इसे फिजिकल गोल्ड के विकल्प में प्रमोट कर रहे हैं। 

NISHA TIMES

लेकिन किस वजह से अगर सिस्टम फेल होता है जिस प्लेटफॉर्म पर भी आपने यह खरिद रखा है तो आपका सारा निवेश खतरे में पड़ सकता हैं।  

फ्री में शेयर मार्किट सीखे