Stock Market से सोने में निवेश का वो तरीका, जो सबको नहीं पता! सिर्फ 40 रुपये से सोने का मालिक बनें
भारतीयों की बात करें तो सोना हमेशा से ही निवेश के लिये सबसे पहली पसंद रहा हैं।
आज हम आपको बतायेंगे की बिना इसे भौतिक रूप से खरिदने की झंझट में पड़े आप कैसे आधुनिक तरिके से GoldBees के जरिये सोने में निवेश कर सकते हो यह बतायेंगे।
गोल्डबीज एक Exchange Traded Fund (ETF) है जिसे Nippon India Mutual Fund द्वारा लाॅन्च किया गया था।
यह NSE और BSE दोनो स्टाॅक एक्सचेंज पर लिस्टेड हैं और खास बात यह है की आप बाकी शेयरों की तरह ही इसमें भी ट्रेड कर सकते हैं।
Gold ETF 99.5 या उससे अधिक शुद्ध सोने पर आधारित होता है और यह सेबी द्वारा रेगुलेटरी होता है इसलिये इसे आप सुरक्षित मान सकते हैं।
Gold ETF स्टाॅक एक्सचेंज पर ट्रेड होता है और जबकी म्यूचुअल फंड AMC फंड द्वारा मैनेज किया जाता हैं और इसमें थोड़ा एक्सपेंस रेशों भी शामिल होता हैं।
पूरा आर्टिकल यहाँ पढ़ें
पूरा आर्टिकल यहाँ पढ़ें