पिछले 15 सालों में अपने उच्चतर स्तर पर आ चुका हैं
दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में तांबे की डिमांड बहुत जादा हो चुकी है।
अगर साल 2025 की बात करें तो इस शेयर में हमें लगभग 89 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला हैं
इस साल सोना और चांदी के साथ इस कमोडिटी में निवेशको को तगडा रिटर्न क्या कर दिया हैं।
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में काॅपर की किंमते अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच चुके हैं
स्टाॅक्स की तुलना में इस साल मेटल सेक्टर ने जबरदस्त तेजी दिखाई हैं।
दरअसल, ब्याज दरों के कटौती के कारण कंस्ट्रक्शन और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में गती देखने को मिलती हैं इतना ही नहीं ग्लोबल एनर्जी ट्रांजिशन में तांबे को एक अहम धातु माना जाता हैं।
मार्केट एक्सपर्ट के अनूसार सप्लाई के मामले में इसमें गिरावट है वहीं अगले साल अमेरिका के व्याजदरो में कमी होने के संकेत मिल रहे हैं