₹25 का ये शेयर क्यों बना सबकी पसंद? अदानी से जुड़ा है इस शेयर का नाम

पिछले कुछ दिनों से इस शेयर में काफी हलचल दिखाई दे रही हैं।  

सोमवार के दिन तो इस शेयर में मार्केट के शुरवाती घंटों में इसमें 15 प्रतिशत तक उछाल देखने को मिला था। 

जुलाई में इस शेयर में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला हैं। जुलाई में ही इस शेयर किंमत में 28% की बढ़ोतरी देखने को मिली हैं। 

जेपी पावर वेंचर्स लिमिटेड (JP Power Venture Limited) में तुफानी तेजी देखने को मिली हैं। 

भारत के अरबपती उद्योगपति गौतम अदानी के नेतृत्व वाला अदानी समुह जयप्रकाश असोसिएट (JP Associate) के अधिग्रहण के लिये सबसे अधिक बोली लगानेवाला समुह बनके उभरा हैं। 

Business Standard की रिपोर्ट की मानें तो अदानी समुह की बोली करीब 12,500 करोड़ रुपयों की हैं।