SIP vs Lumpsum Mutual Fund Investment in Hindi

SIP: यह म्युचुअल फंड का एक ऐसा तरिका का जिसमे हम एक निश्चित राशी और एक निश्चित कालावधी (वीकली, मंथली) के बाद निवेश करते रहते हैं

Lumpsum: यह म्युचुअल फंड में निवेश का ऐसा तरिका है जिससे हम एक ही बार में सारी राशी किसी म्युचुअल फंड में निवेश कर देते हैं 

Lumpsum: इसमें आप मार्केट थोड़ा बहुत नीचे होने के बाद ही पैसा निवेश करें

आप म्युचुअल फंड निवेश के लिये Lumpsum चुनो अथवा SIP यह पुरी तरह आपके फायनाशियल कंडिशन, उद्देश और रिस्क पर अवलंबित हैं

लंबे अवधी के लिये स्टेबल इनकम और रेगुलर निवेश के लिये एसआईपी सही रहेगा।  

जिसके पास बड़ी राशी पड़ी हैं और मार्केट में करेक्शन भी है तो उस स्थिती में आप लम्पसमसे म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं