SIP INVESTMENT बंद: क्या म्यूचुअल फंड SIP छोड़ने वालों की संख्या बढ़ी? क्या सच में म्यूचुअल फंड सही हैं या नहीं?

एक रिपोर्ट की माने तो 80 प्रतिशत से जादा लोग SIP को कंटिन्यू नहीं करते 

साल 1993 में एसआयपी की शुरवात हुई थी और पुरे भारत में इसका AUM था 47 हजार करोड़ था 

यही आंकड़ा साल 2024 में 68 लाख करोड का था।  

लगभग 80 प्रतिशत लोग एसआयपी शुरु तो करते हैं लेकिन बीच में ही या कम समय में ही बंद कर देते हैं। 

दरअसल में म्युचुअल फंड का डायरेक्ट और रेग्युलर प्लान से भी यह काफी हद तक जुड़ा हुआ हैं।  

डायरेक्ट सीप में टेक्नालॉजी का बड़ा हाथ होता हैं और इसे शुरु करना और बंद करना काफी आसान होता हैं