AI भविष्य पर मंडराया संकट, क्या है Nvidia का सच?

एनविडिया एक एआय चीप बनानेवाली अमेरीकन कंपनी हैं 

दरअसल Nvidia की पिछले साल खुब चर्चा हुई। इसने एक ही साल में सारे टेक कंपनीया माइक्रोसाफ्ट, गुगल जैसे कंपनियों को भी चौंकाया था 

पिछले मात्र एक साल में ही कंपनी के शेयर प्राइस में 170 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली थी 

इसके शेयरों में लगभग 170 फिसदी की तेजी रही वहीं इसके मार्केट कैप में 2 ट्रिलियन डॉलर का इजाफा हुआ। 

यह आंकड़ा दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ती इलोन मस्क के नेटवर्थ से भी 5 गुना (415 अरब डॉलर) ज्यादा हैं। 

भारत की सबसे बड़ी कंपनी Reliance Industries के नेटवर्थ जितनी कमाई इसने एक ही दिन में कि थी