पेपर ट्रेड क्या है? परिभाषा, अर्थ और ट्रेड कैसे करें | Paper Trading in Hindi 

पेपर ट्रेडिंग को सिमुलेटेड अथवा वर्चुअल ट्रेडिंग भी कहा जाता हैं।  

यह शेयर बाजार में निवेश अथवा ट्रेडिंग का अभ्यास करने का एक तरिका हैं जिसमें वास्तविक मे आपको कोई धन नहीं लगता। 

यह एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करता हैं। 

पेपर ट्रेडिंग एक अत्यंत मुल्यवान और महत्त्वपूर्ण उपकरण हैं।  

यह पुरी तरिके से लिगल है। इसका इस्तमाल नये और अनुभवी दोनों लोग करते हैं। 

इसमें नये और अनुभवी दोनों प्रकार के ट्रेडर विभिन्न रणनीतियों का परीक्षण कर सकते हैं।