POMIS Scheme: पर पत्नी के बिना अधूरी है ये स्कीम! हर महीने Bank Balance बढ़ेगा
यह एक ऐसी स्किम है जिसमें आपको हर महिने व्याज के तौर पर व्याज मिलता रहेगा
इसमें आप सिंगल और जाॅईन्ट ऐसे दोनो प्रकार के अकांउट खोल सकते हैं
दरअसल सिंगल अकांउट में कम डिपाॅसिट लिमिट हैं वहीं जाॅईंट अकांउट में लिमिट जादा हैं।
इसमें आपके जमा राशी पर व्याज से कमाई होती हैं वहीं 5 साल बाद आपको यह राशी अथवा डिपाॅजिट वापस कर दिया जाता हैं
सिंगल अकांउट में आपको लिमिट कम मिलती है वहीं आप और आपकी पत्नी मिलाकर जाॅईन्ट खाता खोलेंगे तो आपकी लिमिट अधिक हो जायेगी और आपको जादा राशी हर महिने व्याज के तौर प्राप्त हो जायेगी
पांच साल बाद आपको आपकी डिपाॅसिट राशी वापिस मिल जाती हैं।