SIP इन्वेस्टमेंट से 1 करोड़ तक पहुँचने का प्लान!

अगर आपकी आयु अभी 40 साल के आसपास है और सैलरी 80,000 महिना हैं तो आप 50 साल की उम्र तक 1 करोड़ रुपयों का टारगेट आराम से प्राप्त कर सकते हो। 

इसके लिये आपको आपकी कमाई का 50% हिस्सा यानी लगभग 40,000 महिना म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करना होगा। 

अगर ऐसे आप कर सकते हैं तो आपका कुल निवेश हो जायेगा 48 लाख रुपये (10 साल) का।  

अगर आप इसपर 15% का कम से कम इंटरेस्ट मिलेगा ऐसा मान के चलते हैं तो आपको 57, 20,727 रूपये रिटर्न मिलेंगे।   

इस तरह आप 10 साल में 1.05 करोड़ रुपये प्राप्त कर पायेंगे। 

आप अगर कम उम्र से ही SIP शुरु करते हैं तो आपको 10,15 या 20 साल के भीतर ही अच्छा खासा रिटर्न कमा सकते हो।