59 हजार करोड़ का साम्राज्य संभालेगी पहली महिला CEO
देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी (FMCG Company) ने अपने नये सीईओ(CEO) और एमडी(MD) को चुना है जिनका नाम प्रिया नायर
प्रिया नायरजी की नियुक्ति 1अगस्त 2025 से प्रभावी होगी।
प्रिया नायरजी ने हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड में 30 वर्षों तक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं।
एचयूएल में नियुक्ति को एक स्ट्रैटरजीक कदम माना जा रहा हैं।
उन्होंने साल 1995 में एचयुएल में मैनेजिंग ट्रैनी के रुप में करियर की शुरवात की थी।
HUL Company में Priya Nair जी नियुक्ती को ऐतिहासिक उपलब्धि बताई जा रही हैं।
फ्रि शेयर मार्केट सीखें
फ्रि शेयर मार्केट सीखें