SBI जन निवेश SIP: 250 रुपये से करोड़पति बनने का सच क्या है? छोटी रकम का बड़ा खेल!

हाल ही मे देश के सबसे बड़े म्युचुअल फंड हाऊस एसआईबी म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) ने एक नया निवेश प्लान जननिवेश एसआईपी (JanNivesh SIP) लाॅन्च किया हैं। 

इसमें आप ₹250 में शुरवात की जा सकती हैं।  

एसबीआई ने देश के मजदूर और गरिब तबके के लिये यह स्टिसटिम लाॅन्च किया हैं। 

इसमें आप डेली, वीकली और मंथली इन्वेस्टमेंट प्लान शामिल हैं। 

SBI JanNivesh को इस तरिके से बनाया गया है की निवेशक को कोई जादा फायनाशियल बर्डन उसपर ना पड़े।  

यह SBI के बैलेन्ड फंड में निवेश करती है तो यह इक्विटी और डेथ फंड का मिश्रण होता हैं इसलिये जोखिम और संतुलन की इसमें कोशिश की जाती हैं।