Mutual Fund छोड़िए, ईटीएफ में SIP करके देखिए कमाल! 10 मिनट में समझें, पूरा खेल!
ईटीएफ और एसआईपी यह निवेश की दुनिया में ऐसे दो टुल है जो लोगों के बिच लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं।
ईटीएफ यानी Exchange Traded Fund होता है जो स्टाॅक एक्सचेंज पर लिस्ट होता हैं। समझो यह एक प्रकार का म्यूचुअल फंड जैसा ही होता है
SIP मतलब: यह म्यूचुअल फंड मे निवेश का लोकप्रिय प्रकार है जिसमें आप हर महिने एक तय की गई राशी एक फंड में निवेश करते जाते हो इसे ही एसआईपी यानी सिस्टिमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान कहते हैं।
डायवर्सिफिकेशन: इसमें आप एकसाथ कई कंपनी अथवा एसेट्स में कम राशी में निवेश कर सकते हो।
कम खर्च: इसका एक्सपेंस रेशों म्यूचुअल फंड की तुलना में काफी कम होता हैं।
लचीलापन: SIP के जरिये आप छोटी राशी से निवेश की शुरवात कर सकते हो। (प्रति माह ₹500 से शुरवात)