क्या SIP आपका पैसा बरबाद देगा? यह 7 बातें नहीं जानी तो पैसा डूब सकता है!

आजकल हम किसी से भी एडवाइस लेने जाते हैं तो जादातर लोग म्युचुअल फंड में एसआईपी करने की ही राय देते हैं। 

यह एक ऐसा तरिका है जिससे आप एक तय की गई निश्चित राशी को एक समय के बाद यानी वीकली, क्वार्टरली अथवा सालाना आप म्यूचुअल फंड्स में निवेश करते जाते हो।  

एसआईपी शुरु करने से पहले आप आपके वित्तीय लक्ष को समझना बहुत जरुरी हैं। 

Mutual Fund SIP मतलब बहुत लोगों को सुरक्षित ही महसुस होता है लेकिन यह भी बाजार जोखिमों के आधिन होता हैं 

अगर SIP में आपका सबसे बड़ा कोई साथी होगा तो वह समय हैं। जितना लंबा समय आपका निवेश होगा उतना ही चक्रवृद्धि (Compounding) का फायदा मिलता हैं। 

स्टाॅक: इसमें आप इक ही कंपनी में निवेश करते हो। अगर उस कंपनी में कोई दिक्कते आती है तो आपका पुरा निवेश खतरे में पड़ जाता हैं।

कभी भी बड़ी राशी को एक ही जगह अथवा एक ही तरह के सेक्टर मे निवेश नहीं करें।