Mutual Fund एसआईपी है बेवकुफी, यह सच कोई नहीं बताता!

अगर आपको ‘Index Fund Investment’ ही करनी है तो आप फिर ETF के जरिये भी कर सकते हैं  

और ‘ETF’ ज्यादातर होते ही हैं ‘Index Funds’ के। 

उदाहरण के तौर पर Nifty 50 का इंडेक्स फंड है Niftybees, बैंक निफ्टी का हैं ‘Bank Bees’ इसी तरह अगर मिडकैप का ईटीएफ है, स्माॅलकैप का ‘HDFC SML 250’ मिल जायेगा।  

उदाहरण के तौर पर Nifty 50 का इंडेक्स फंड है Niftybees, बैंक निफ्टी का हैं ‘Bank Bees’ इसी तरह अगर मिडकैप का ईटीएफ है, स्माॅलकैप का ‘HDFC SML 250’ मिल जायेगा।  

और एक्सपेंस रेशों भी बहुत कम हैं। 

यह आपके लिये सबसे जादा सुरक्षित हैं और इसमें आपको बहुत सारे स्टाॅक्स एकसाथ ही निवेश के लिये मिल जाते हैं।