Smartworks Coworking IPO: निवेश के लिए कैसा है स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग का आईपीओ?
लगातार नेट लाॅस में रहनेवाली स्मार्टवर्कस को-वर्किंग स्पेसेज का आईपीओ सबस्क्रिपशन के लिये 14 जुलाई 2025 तक खुला होगा।
इस कंपनी ने साल 2015 से अपना बिजनेस शुरु किया था। इसका अच्छा फायदा कंपनी को मिला हैं।
इसका 13 जुलाई 2025 को GMP ₹20 का चल रहा है जो की ₹407 प्राइस बैंड पर 4.91% से अधिक हैं।
इसका प्राइस बैंड ₹387-₹407 हैं।
36 शेयर्स का एक लाॅट साईज हैं।
इसकी टेंपररी लिस्टिंग डेट 17 जुलाई 2015 बताई जा रही हैं।
फ्रि शेयर मार्केट सीखें
फ्रि शेयर मार्केट सीखें