सिर्फ ₹6 का शेयर, 87,365% रिटर्न, TATA का ये शेयर, ₹1 लाख से ₹9 करोड़ बना दिये

इस कंपनी के शेयर्स चार ही दिन में 5247.95 प्रतिशत तक उछला और अपने इंट्रा-डे हाई को छुआ 

इसके ट्रेडिंग व्हाल्युम में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली हैं। 

पिछले छह महिने की ही तो यह शेयर शइंडेक्स में सबसे ज्यादा नुकसान दिखानेवाला शेयर हैं 

इस साल में इसने लगभग 26% से ऊपर गिरावट दिखाई हैं। 

इस शेयर ने आजतक सबसे जादा मैक्सिमम रिटर्न 87365 प्रतिशत इतने दिये हैं। 6 अगस्त 2016 को इसकी भाव ₹6 था। 

हम जिस मल्टिबैंगर टाटा ग्रुप कंपनी से जुड़ी कंपनी की बात कर रहे हैं उसका नाम ट्रेंट लिमिटेड (Trent Limited) हैं।