लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड आईपीओ- Price Band, Lot size, Date, GMP, Review और सबकुछ | Laxmi Dental IPO Details in Hindi- Apply or not?

Laxmi Dental IPO Details: पिछले साल बहुत सारे आईपीओ आये, कुछ ने तगड़ा रिटर्न दिया तो कुछ हो गये फ्लाॅप लेकिन इस नया साल में अब एक और IPO की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है उसका नाम हैं लक्ष्मी डेंटल आईपीओ (Laxmi Dental Limited IPO) जिसके बारे में हम इस आर्टिकल में पढ़नेवाले है और यह भी देखेंगे की आप इसमें Apply कर सकते हैं या नहीं।

Laxmi Dental IPO Blog thumbnail
Laxmi Dental IPO Details
IPO Date13 to 15 January 2025
Face Value₹2 per Share
Price Band₹407-428 per Share
Lot Size33 Shares
Listing AtNSE, BSE
Total Issue Size1,63,09,766 Shares
Fresh Issue32,24,299 shares
OFS1,30,85,467 shares
Share Holding Pre Issue5,17,37,850
Share Holding Post Issue5,49,62,149
Issue TypeBook Built Issue IPO

About Laxmi Dental Company

लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड यह भारत की प्रमुख कंपनी मानी जाती है जो end-to-end डेंटल प्रोडक्ट कंपनी हैं। यह कंपनी साल 2004 को Incorporate हुई थी। दरअसल यह कंपनी कस्टमाइज़ क्राउन, ब्रिज, एलाइनर सोल्यूशन्स और साथ में बच्चों के डेंटल प्रोडक्ट्स को बनाती हैं। अभी की जानकारी के अनुसार इस कंपनी के पास मुंबई में 3, मीरा रोड में 1, बोइसर में 2 और कोची में 6 जगह इनका मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। इतना ही नहीं इसके साथ कंपनी के पास बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद जैसे जगहों पर 5 सहायक प्लांट मौजुद हैं।

यह भी पढ़ें: 1 दिन में करोड़पति: 66,92,535% की रिटर्न, 10 हजार का निवेश बना 67 करोंड़ रुपये

Laxmi Dental IPO Reservation

CategoryOffered Shares
QIB Shares OfferedNot less than 75% of the Net Issue
Retail Shares OfferedNot More than 10% of the Net Issue
NII Shares OfferedNot More than 15% of the Net Issue

Laxmi Dental IPO Lot Size

Application LotsSharesAmount
Retail (min)133₹14,124
Retail (max)14462₹1,97,736
S-HNI (min)15495₹2,11,807
S-HNI (max)702,310₹9,88,680
B-HNI (min)712,343₹10,02,804

Laxmi Dental IPO- Apply or  Not?

अगर बात करें इसकी एंकर रजिस्ट तो इसकी काफी अच्छी आई हैं। इसकी कुल इनवेस्ट के 45% Anchor Investors के पास रहेगा तो यह काफी अच्छी बात हैं। अगर इसकी एंकर लिस्ट देखें तो म्युचुअल फंड में ICICi, Kotak, HDFC, आदित्य बिरला, Tata, Bandhan, Mira Asset, Quant, UTI, Ashoka whiteoak, DSP यह बड़े बड़े नाम शामिल हैं।

अगर FII की बात करें तो Abhidhabi, Goldman Sachs, Nomura Trust, Eastapring जैसे बड़े बड़े नाम मौजुद हैं।

कंपनी के पास Taglus, Illusion जैसे लोकप्रिय ब्रैंड मौजुद हैं साथ में Kids-e-Dental, Laxmi Dental Export, Laxmi Dental USA यह भी एक जाने माने इसके ब्रैंड हैं। इसके सेक्टर में यह एक लिडिंग कंपनी मानी जाती हैं। भारतभर इसके 22,000 क्लिनिक तक रिच हैं।

अभी के समय कंपनी को ज्यादा computation नहीं दिखाई देता। Asset और Asset में हर साल ग्रोथ दिखाई दे रही हैं। Profit Margin भी बढिया हैं, Network काफी बढ़ी हैं।

कंपनी पे कर्जा भी है लेकिन IPO के बाद यह कम हो सकता हैं। फायनाशियल कंपनी अच्छी है परंतु FY24 में ही यह कंपनी प्रोफिट में आई है यह एक निगेटिव इसमें नजर आ रहा हैं।

अपनी Peer Company के हिसाब से समान ही व्हाल्युऐशन पर हैं। इसकी व्हाल्युऐशन ठिक ठाक है हालाकी बहुत सस्ती भी नहीं कहा जा सकता। EPS थोड़ा कम हैं बाकी आंकडे ठिक ठाक लग रहे हैं।

देखा जाये तो रिस्क कम है लेकिन हमें सबस्क्रिपशन एकबार देखना चाहिये। Dept और OFS थोड़ा जादा हैं।

वैसे इसके Demand की देखे तो कंपनी इग्नोर करने जैसी बिल्कुल नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: 10 हजार के बने ₹598 करोड़ रुपये

Laxmi Dental IPO GMP

अगर अभी के Grey Market Price की बात करें तो यह अभी चल रहा हैं 150-160 रुपयो के बीच मे जो की होता है 30-35% के आसपास में।

HomepageClick Here
MCQ Quiz

MCQ Quiz

इस कंपनी की शुरवात कब हुई थी?






FAQ

प्रश्न: लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड कंपनी क्या करती है?

उत्तर- यह भारत की प्रमुख end-to-end डेंटल प्रोडक्ट कंपनी हैं।

प्रश्न: लक्ष्मी डेंटल कंपनी क्या कर्ज फ्री कंपनी हैं?

उत्तर- नहीं, कंपनी पर कर्जा है।

प्रश्न: लक्ष्मी डेंटल कंपनी कब शुरु हुई थी?

उत्तर- यह साल 2004 में इनकाॅर्पोरेट हुई थी।

प्रश्न: लक्ष्मी डेंटल IPO का प्राइस बैंड कितना हैं?

उत्तर- लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड आईपीओ की प्राइस बैंड ₹407-428 रखी गई है।

प्रश्न: लक्ष्मी डेंटल आईपीओ लाॅट साईज कितनी है?

उत्तर- इसमें 33 शेयरों का एक लाॅट रखा गया है जिसकी किंमत होती हैं ₹14,124 मात्र।

WhatsApp