मेरी नाम Nishant Patil हैं। में कोल्हापुर, महाराष्ट्र से हु। मैंने मेकॅनिकल इंजिनियरींग में डिप्लोमा और बॅचलर डिग्री ली हैं। मैं खुद ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट करता हु। मुझे शेयर मार्केट, म्युचुअल फंड, क्रिप्टोकरंसी, इन्वेस्टमेंट आदी विषयों में दिलचस्पी हैं इसलिये जो भी मुझे जानकारी हैं वह इस ब्लॉग के माध्यम से मैं शेयर करता हु और मुझे यह काफी पसंद भी हैं।

नाम | निशांत पाटील |
पत्ता | कोल्हापुर, महाराष्ट्र |
संपर्क | contact@nishatimes.com |
मोबाईल नंबर | 8432016771 (Whatsapp Only) |
पसंदीदा प्लेयर | एबी डिविलियर्स, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ |
पसंदीदा एक्टर | शाहरुख खान, हृतिक रोशन |
पसंदीदा एक्ट्रेसेज | प्रिती जिंटा, ममिता बयजु, ऐश्वर्या राय, मानिषा कोयराला, जेनेलिया |
पसंदीदा फिल्म | वीर जारा, प्रेमलु, द गोट लाईफ, कुछ कुछ होता हैं, दिल से, मोहब्बतें, ताल, जब तक है जान, तुझे मेरी कसम, 3 इडियट्स, तुझे मेरी कसम, रहना है तेरे दिल मे |
पसंदीदा वेबसेरिज | द फॅमिली मैन, क्रॅश लैंडिंग ऑन यु, क्रिमिनल जस्टिस, कोटा फॅक्टरी, पंचायत, असुर, स्टाॅर्टअप |
पसंदीदा डाॅक्युमेंटरीज | द सोशल डिलिमा, बाय नाऊ, अपोलो 13, एमएच 370 |
पसंदीदा जगह | साऊथ इंडिया |
पसंदीदा व्यक्ति | संदीप माहेश्वरी, मदर तेरेसा, अब्दुल कलाम |
पसंदीदा खाना | पंजाबी, साऊथ इंडियन |
इंस्टाग्राम आयडी | @nishantpatil108 |
ट्विटर आयडी | @nishantpatil108 |
मेरा “पहला ब्लॉग”
मैंने अपने ब्लाॅगिंग करीअर की शुरवात साल 2017 से की थी। मेरा पहला ब्लॉग Viral Daily नाम से था जो मैंने गुगल के एक फ्रि प्लॅटफाॅर्म ब्लाॅगर पर बनाया था और उस ब्लॉग पर मैंने साल 2017 से 2023 तक काम किया और बहुत सारे लोग रोज उसपर विजीट करते थे।
उसी बीच इंडिया के एक टाॅप ब्लाॅगर पवन अग्रवालजी ने मेरे उस ब्लॉग का रिव्यू भी युटुब पर किया था जो आप युटुब पर देख सकते हो।
उस विडियो से मुझे ब्लाॅगिग की दुनिया में पहचान मिल गई और खास बात यह है की में पवन सर से इंस्पायर्ड होकर ही ब्लाॅगिग की शुरवात की थी और जो कुछ भी सीखा हैं वह उनसे ही सीखा हैं।
“निशा टाईम्स” की शुरवात
साल 2024 में आये एक गुगल के बड़े अपडेट में बाकी लोगों की तरह मेरा भी वेबसाईट हिट हुआ इसलिये मैंने Viral Daily वेबसाईट को बंद करने का निर्णय लिया और होस्टिंग लेकर वर्डप्रेस पर www.nishatimes.com पर काम शुरु कर दिया जो में पहले भी कर रहा था।

वेबसाईट का “उद्देश्य”
आजकल आप स्कुल काॅलेज में देखोगे तो जो कुछ पढ़ाते हैं उसका और असल जिंदगी में ज्यादातर कोई उपयोग नहीं होता और फायनाशियल चींजों तो कहीं सिखाई भी नहीं जाती। मेरे हिसाब से स्कुल काॅलेज से ही हर व्यक्ती को फायनाशियल अथवा वित्तीय ज्ञान देना आवश्यक हैं। लेकिन अगर आप शेयर मार्केट सिखने जायोगे तो आप फिस सुनकर डर लगने लगाता हैं।
लेकिन मेरा मानना हैं की आज इस Digital दौर में कुछ भी सीखने के लिये पैसे देने की आवश्यकता नहीं हैं आप हर एक चीज अब ऑनलाईन सीख सकते हो। उसीलिये जो भी मेरा इन चींजों में थोड़ा बहुत ज्ञान हैं, जो मुझे पता हैं वह लोगों को शेयर कर सकु इसलिये मैंने यह ब्लॉग वेबसाईट शुरु की हैं। आगे भी ऐसे ही मैं अपनी नाॅलेज ऐसे ही लोगों तक शेयर करता रहुंगा।
मेरा उद्देश्य कभी भी ब्लॉग वेबसाईट के माध्यम से Google Adsense, Affiliate Marketing अथवा अन्य मार्ग में सिर्फ पैसे कमाना नहीं है और आगे भी नहीं होगा, यह मुझे पसंद हैं इसलिये आगे भी इस वेबसाईट पर आर्टिकल लिखता रहुंगा।
बैकलिंक संबंधित सुचना
हमारे पिछले वेबसाईट के खराब अनुभव के कारण अब हम ना किसी को बैकलिंक देते हैं ना किसी से बैकलिंक लेते हैं। कृपया करके बैकलिंक देने अथवा लेने के लिये कृपया हमे संपर्क ना करें।