UPI ID New Rule: जबसे UPI Digital Payment की सुविधा शुरु हुई है तबसे बैंक से लंबी लंबी कतारे मानो खत्म होती नजर आ रही हैं। कोई छोटीसी शाॅप हो या बड़ा माॅल अब आपको जादा पैसे जेब में रखने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं हैं। अब आप जेब में रखे अपने स्मार्टफोन से ही कहीं भी चुटकियों में पेमेंट कर सकते हैं।
भारत ने दुनियाभर में इस्तमाल की जानी वाली क़ोई टेक्नालॉजी दी हैं तो वो हैं UPI। जी हां भारत के साथ साथ बहुत सारे देशों में युपीया को इस्तमाल में लिया जा रहा हैं। ऐसे में भारत में 1 फरवरी से इसमें एक बड़ा बदलाव किया गया है जिससे बहुतसारे लोगों को इसका इस्तमाल करने मे दिक्कतें आ सकती हैं। चलिये जानते हैं UPI Rule मे क्या बदलाव हुये हैं और आप अगर यह इस्तमाल करते हैं तो आपको क्या करना होगा?
NPCI Notification जारी
NPCI मतलब National Payments Corporation of India के मुताबिक अगर आपके UPI ID में अल्फाबेट और न्युमेरिक है तो आप इसे इस्तमाल कर सकते हैं लेकिन अगर आपके UPI ID में कोई स्पेशल कैरेक्टर्स इस्तमाल किया है तो अब वह युपीआय आयडी बिल्कुल भी नहीं चलेगा और आप कोई ट्रांजेक्शन नहीं कर पायेंगे। अगर आपके यूपीआय आयडी में स्पेशल कैरेक्टर्स है तो आपका आयडी बंद किया जा सकता हैं। अगर आप अपनी नई भी आयडी निकालने से पहले यह चींज ध्यान में रखें नहीं तो दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं।
UPI Limit में बदलाव
अगर आप युपीआय आयडी है तो उसमें ‘@#$&’ इस प्रकारके के कोई भी स्पेशल कैरेक्टर्स नहीं चलेंगे और बात करें UPI Limit की तो इसमें कोई भी बदलाव अभी नहीं किया गया हैं।
Homepage | Click Here |
यह भी पढ़ें: SIP का गणित