UPI अलर्ट: Google Pay और PhonePe यूजर्स सावधान! 1 फरवरी से UPI में हो रहा है ये बड़ा बदलाव! | UPI ID NEW Rule: Are Your Favorite Payment Apps at Risk?

UPI ID New Rule: जबसे UPI Digital Payment की सुविधा शुरु हुई है तबसे बैंक से लंबी लंबी कतारे मानो खत्म होती नजर आ रही हैं। कोई छोटीसी शाॅप हो या बड़ा माॅल अब आपको जादा पैसे जेब में रखने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं हैं। अब आप जेब में रखे अपने स्मार्टफोन से ही कहीं भी चुटकियों में पेमेंट कर सकते हैं।

Woman make UPI Payment

भारत ने दुनियाभर में इस्तमाल की जानी वाली क़ोई टेक्नालॉजी दी हैं तो वो हैं UPI। जी हां भारत के साथ साथ बहुत सारे देशों में युपीया को इस्तमाल में लिया जा रहा हैं। ऐसे में भारत में 1 फरवरी से इसमें एक बड़ा बदलाव किया गया है जिससे बहुतसारे लोगों को इसका इस्तमाल करने मे दिक्कतें आ सकती हैं। चलिये जानते हैं UPI Rule मे क्या बदलाव हुये हैं और आप अगर यह इस्तमाल करते हैं तो आपको क्या करना होगा?

NPCI Notification जारी

NPCI मतलब National Payments Corporation of India के मुताबिक अगर आपके UPI ID में अल्फाबेट और न्युमेरिक है तो आप इसे इस्तमाल कर सकते हैं लेकिन अगर आपके UPI ID में कोई स्पेशल कैरेक्टर्स इस्तमाल किया है तो अब वह युपीआय आयडी बिल्कुल भी नहीं चलेगा और आप कोई ट्रांजेक्शन नहीं कर पायेंगे। अगर आपके यूपीआय आयडी में स्पेशल कैरेक्टर्स है तो आपका आयडी बंद किया जा सकता हैं। अगर आप अपनी नई भी आयडी निकालने से पहले यह चींज ध्यान में रखें नहीं तो दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं।

UPI Limit में बदलाव

अगर आप युपीआय आयडी है तो उसमें ‘@#$&’ इस प्रकारके के कोई भी स्पेशल कैरेक्टर्स नहीं चलेंगे और बात करें UPI Limit की तो इसमें कोई भी बदलाव अभी नहीं किया गया हैं।

HomepageClick Here

यह भी पढ़ें: SIP का गणित

WhatsApp
x
भारत से अमेरिका तक: कैसे खरीदें Google, Apple, Nvidia जैसे शेयर? जानिए पूरी गाइड! Meme Crpto Coin: मजाक या करोड़ों की कमाई का मौका? Elon Musk भी करते हैं पसंद, टॉप 10 लिस्ट देखें! ETF: जो एक साथ 100 शेयरों का फायदा देता है, शेयर मार्केट का ‘सबसे स्मार्ट टूल’? SIP अच्छा है, लेकिन SWP है बेस्ट, कौन आपको जल्दी बना सकता है करोड़पति? World Top 10 Crypto Coins in 2025 List