पेनी स्टॉक से मल्टीबैगर तक: हजूर मल्टी की अनोखी उड़ान! | 5 Years, 340x Profits: The Shocking Story of Hazoor Multi!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Multibagger Penny Stock: मात्र ₹0.13 के पेनी‌ शेयर ने ₹44 तक का सफर प्राप्त कर लिया हैं और इसने 100-200 प्रतिशत नही बल्की 34000 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया हैं। हाल ही में कंपनी ने अपने शेयर्स भी‌ स्प्लिट किये हैं। चलिये जानते हैं शेयर के बारे में पुरी जानकारी।

Colourful stock market bull

₹1 लाख के बने ₹3 करोंड रुपये

इस कंपनी के शेयर 13 एप्रिल 2020 को मात्र 13 पैसे यानी एक रुपयो से भी कम किंमत के थे। वही यही शेयर 17 एप्रिल 2025 को इसकी किंमत बीएसई में ₹44.65 था। इसने महज पांच साल के अवधी में ही 32246% का जबरदस्त रिटर्न दिया हैं। अगर किसी निवेशक ने इस कंपनी के शेयर्स में मात्र ₹1 लाख रुपयो का भी निवेश किया होता तो मौजुदा समय में उसके ₹3.43 करोड़ रुपये हो जाते।

मात्र चार साल में 13000% का‌ रिटर्न

पिछले मात्र 4 साल के भीतर ही इसने 13000 प्रतिशत का रिटर्न दिया हैं। 16 एप्रिल 2021 को इस शेयर की प्राइस मात्र 34 पैसे थी और वहीं 17 एप्रिल 2025 को इसकी किंमत ₹44.65 थी। इस कंपनी के शेयर्स मात्र 3 साल में 1911 प्रतिशत उछले हैं। वही, पिछले दो सालों में कंपनी के शेयर्स शे 367 प्रतिशत की तेजी दिखाई हैं। एक साल के भीतर कंपनी के शेयर्स के दाम 12% से अधिक बढे हैं।

52 Week High & Low

इस शेयर का 52 हफ्ते का हाई देखें तो वह ₹63.90 हैं वहीं इसका 52 वीक लो देखें तो वह ₹32 का हैं।

Share Split भी हुआ

कंपनी ने साल 2024 में अपने शेयरो का बंटवारा भी कर चुकी हैं। कंपनी ने एक शेयर को 10 टुकड़ों में बांटा था। मल्टिबैंगर कंपनी ने नवंबर 2024 को ₹10 Face Value के हिसाब से हर शेयर को 10 टुकड़ों में बांटा था।

Multibagger Company Details

Company NameHazoor Multi Projects
SectorInfrastructure & Real Estate
HeadquarterMumbai, Maharashtra
Incorporated1 Dec 1992
Listed InBSE
ChairpersonPawankumar mallawat
Websitewww.hazoormultiproject.com

यह विभिन्न राष्ट्रीय महामार्ग सड़क परियोजनाओं को निष्पादित करने में एक उप-ठेकेदार के रुप में काम करती हैं। 

हम जिस कंपनी की बात कर रहे है उस Multibagger Penny Stock का नाम हजूर मल्टि प्रोजेक्टस (Hazoor Multi Projects) हैं।

FAQ

प्रश्न: हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड क्या करती है?

उत्तर- विभिन्न राष्ट्रीय महामार्ग सड़क परियोजनाओं को निष्पादित करने में एक उप-ठेकेदार के रुप में काम करती हैं। यह मुख्यरुप से सड़कों के निर्माण का काम करती हैं।

प्रश्न: हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स का पुराना नाम क्या है?

उत्तर- इसका पुराना नाम हजूर मीडिया एंड पावर लिमिटेड हैं।

प्रश्न: हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स कंपनी का मुख्यालय कहां पर स्थित हैं?

उत्तर- मुंबई, महाराष्ट्र

अन्य पढें

10 हजार के बने ₹598 करोड़ रुपये

मल्टिबैगर शेयर्स ढुंढे

Leave a comment

Adani से डील की खबर के बाद नहीं थम रही इस Power Stock की रफ्तार, 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचे शेयर Crizac IPO Listing: 14% प्रीमियम पर ₹245 के शेयरों का सफर शुरू, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी सेहत Glenmark Share Price: ग्लेनमार्क फार्मा को मिली बड़ी कामयाबी, शेयरों ने लगाई छलांग कौन हैं 92 साल पुरानी कंपनी की पहली महिला ‘बॉस’? BITCOIN: साल 2009 में सिर्फ 2 रुपये लगाना था, आज होते ₹1 करोड़ के मालिक!