बिक रहा है Yes Bank! 51% हिस्सेदारी की खबर से हिला बाजार, यह बैंक में क्या होने वाला है? | Sumitomo Mitsui Banking Corp and Yes Bank Deal Details in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SMBC Yes Bank Share News: देश में बैंकिंग सेक्टर में एक बड़ी डिल देखने को मिल सकती हैं। देश की 6वी नंबर की सबसे बड़ी बैंक को जापान की एक की एक बड़ी बैंक खरिद सकती हैं। दरअसल जापान की बैंक सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्प और yes bank की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरिद सकती हैं। वैसे यस बैंक ने भी इस खबर की पुष्टी की हैं।

Yes Bank

डुबनेवाली थी बैंक

आज से 5 साल पहले बैंकिंग सेक्टर में तूफान आया था। प्रायवेट सेक्टर की सबसे बड़ी बैंको में से एक यह बैंक लगभग डुबने की कगार पर थी। लेकिन बाद में आरबीआई और सबसे बड़ी लेंडर एसबीआई ने परिस्थितियों को संभाल कर उसे पटरी पर लाया। अब एक बार फिर से यह बैंक सुर्खियों हैं क्योंकी एशिया के सबसे बड़े बैंको‌ में से एक सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्प यह बैंक में 50% से ज्यादा की हिस्सेदारी खरिदने की की तयारी में हैं। 

सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्प हैं (sumitomo mitsui yes bank)

अगर मिडिया रिपोर्ट की मानें तो जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्प (SMBC) यह बैंक में हिस्सेदारी खरिदने के पास पहुंची हैं। इनसे कई महिनों से बात चलने के बात अब फैसला अंतिम फेज में है ऐसा बताया जा रहा हैं‌। इकाॅनाॅमिक टाइम्स के अनुसार यह जापान की बैंक यस बैंक का 51% हिस्सा खरिद सकती हैं। इससे सिर्फ यह सबसे बड़ा शेयर धारक ही नहीं बल्की अतिरिक्त 26 फिसदी के लिये भी ओपन ऑफर शुरु हो जायेगा। अगर ऐसा होता है तो भारत में बैंकिंग सेक्टर मे होनेवाली सबसे बड़ी डिल हो सकती हैं। साल 2020 में जब यस बैंक डुबने की कगार पर थी तब भारतीय स्टेट बैंक के पास इसके 24 फिसदी हिस्सेदारी थी और वह लाॅग टर्म चुपचाप इन्वेस्टर की तलाश कर रहा हैं। एसबीआई के अलावा कौन अब अपनी हिस्सेदारी बेचने का विचार करेगा यह देखना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: फ्रि शेयर मार्केट सीखें

1.7 बिलियन डॉलर की डिल

लाईव मिंट की मानें तो सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्प और यह बैंक की‌ डिल लगभग 1.7 बिलीयन डाॅलर की हो सकती हैं। अगर यह सौदा होता है तो यह भारत में बैंकिंग सेक्टर में होनेवाली सबसे बडी‌ डिल साबित हो सकती हैं।

यस बैंक में हिस्सेदारी

SBI के पास यस बैंक में 24% हिस्सेदारी थी। HDFC Bank, Kotak Bank, ICICI Bank, Mahindra Bank और Axis Bank और LIC जैसे संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी मौजुद हैं। इतना ही‌ नही Vervanta Holdings ltd की हिस्सेदारी 9.2% और Basque Investment की हिस्सेदारी 6.84% हैं। बैंक के पास 62 लाख छोटे रिटेल निवेशक हैं जिनकी हिस्सेदारी 22.55% हैं।

SMBC की योजना

अगर रिपोर्ट की मानें तो SMBC और Yes Bank की बडी‌हिस्सेदारी प्राप्त कर लेगी  यह मुल्तान लगभग $1.7 बिलीयन के म्युल्याकंन पर तय हो सकती‌ हैं। SMBC के पास दो विकल्प होंगे। 

पहले तो‌ वह 26% की हिस्सेदारी‌ प्राप्त करेगी और फिर शेयर स्वैप के जरिये मर्जर करेगी, नहीं तो फिर 16% की‌ हिस्सेदारी खरिदकर ओपन ऑफर लायेगी।

लेकिन RBI के नियमों को देखें तो SMBC 26% से ऊपर के‌ वोटिंग राइट्स नहीं प्राप्त कर सकेंगे लेकिन कुल हिस्सेदारी लगभग 51% तक पहुंच जायेगी।

यस बैंक की जानकारी

यस बैंक एक निजी कार्यरत निजी क्षेत्र की एक बैंक हैं। जिसकी स्थापना साल 2004 में हुई थी। 

बैंक का नामयस बैंक लिमिटेड
उद्योग बैंकिग
स्थापनासाल 2004
मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र
लिस्टेडएनएससी, बीएससी
संस्थापकअशोक कपूर, राणा कपूर
वेबसाईटwww.yesbank.in

यह आर्टिकल आपको कैसे लगा? और क्या आपके पास Yes Bank के‌ शेयर्स हैं? हमें कमेंट करके जरुर बताईये।

HomepageClick Here

FAQ

प्रश्न- SMBC कहा की और कौनसी कंपनी हैं?

उत्तर: सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्प (SMBC) यह एक जापान की बड़ी बैंक हैं।

प्रश्न- Sumitomo mitsui और Yes Bank में कितने में हो सकती हैं बिल?

उत्तर: 1.7 बिलियन डॉलर में

प्रश्न- SBI के पास Yes Bank की कितनी हिस्सेदारी मौजुद हैं?

उत्तर: 26 प्रतिशत हिस्सेदारी

प्रश्न- Yes Bank Private सेक्टर Bank हैं या सरकारी?

उत्तर: Private सेक्टर बैंक

प्रश्न- सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्प (SMBC) कौनसे देश की बैंक हैं?

उत्तर: जापान (एशिया)

अन्य पढें

वारेन बफेट की Top 10 Money Rules जो स्कूल में नहीं सिखाई जातीं!

एक्स्पर्ट बोल रहे हैं खरिदा लो, जेफरिज ने दिया ₹4000 तक के टारगेट

₹9400 का Target, Dividend के साथ 5 टुकड़ों में Split भी होगा

₹2.25 का डिविडेंड! यह है Tata का Hidden Gem!

Leave a comment

Adani से डील की खबर के बाद नहीं थम रही इस Power Stock की रफ्तार, 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचे शेयर Crizac IPO Listing: 14% प्रीमियम पर ₹245 के शेयरों का सफर शुरू, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी सेहत Glenmark Share Price: ग्लेनमार्क फार्मा को मिली बड़ी कामयाबी, शेयरों ने लगाई छलांग कौन हैं 92 साल पुरानी कंपनी की पहली महिला ‘बॉस’? BITCOIN: साल 2009 में सिर्फ 2 रुपये लगाना था, आज होते ₹1 करोड़ के मालिक!