Pak पर Operation Sindoor के बाद झुम उठे Defence Stock, स्टाॅक मार्केट पर भी दिखा असर | Operation Sindoor impact: Pakistan stock market crashes 5% after India strikes Pakistan terrorist camps

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Operation Sindoor: भारत में हुये पहलगाम अटॅक में बाद 15 दिन में ही उसका बदला पाकिस्तान से ले लिया हैं। भारतीय वायु सेना ने रात के लगभग 1:30 बजे पाकिस्तान और पीओके के लगभग 9 आतंकी ठिकानों पर स्ट्राईक किया हैं। इस ऑपरेशन को “ऑपरेशन सिंदूर” नाम दिया गया था। भारत के इस जवाबी हमले के बाद भारतीय स्टाॅक मार्केट में डिफेंस सेक्टर के शेयरो में उछाल दिखाई दे रहा हैं। पहलगाम अटॅक के बाद ही ऐसा अंदेशा लग रहा था की कुछ बड़ा होनेवाला हैं। इसी बीच डिफेंस सेक्टर के शेयर में तेजी देखने की मिल रही हैं। Pakistan Stock Market में भी इन्हीं डर की बजह से गिरावट देखने को भी मिल रही हैं।

Air Strike

कौनसे डिफेंस स्टाॅक तेजी मे?

भारतीय स्टाॅक एक्सचेंज लिस्टेस डिफेंस ,सेक्टर की कंपनीया जैसे पारस डिफेंस एंड स्पेस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, कोचीन शिपयार्ड, मझगांव डाॅक शिपबुल्डर, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, एक्स्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स लिमिटेड जैसे शेयर फोकस में दिख रहे हैं।

अगर पिछले एक महिने की बात करें तो भारत डायनेमिक्स शेयरो मे 22%, पारस डिफेंस शेयरों  में 46%, एक्स्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स लिमिटेड में 26%, कोचीन शिपयार्ड में 12%, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स 28% और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स मे 13% का उछाल देखने को मिला हैं।

क्या था Operation SINDOOR?

बुधवार सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर मे स्थित आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाते हुये “ऑपरेशन सिंदूर” चलाया। भारतीय सेना द्वारा के आधिकारिक बयान के अनुसार, जिन जिन स्थलों को इस्तमाल भारतीय आंतकी हमलों के लिये किया जाता है उनको अंजाम देने के लिये और पहलगाम का बदला लेने के लिये यह किया गया। जम्मू-कश्मीर में 22 एप्रिल को पहलगाम वादीयो में 26 निर्दोष टुरिस्ट की जान आतंकी हमले में चली गई थी। इसिलिये भारत को यह कड़ा कदम उठाना पड़ा।

पारस डिफेंस-इजरायल डिल

इसी बीच डिफेंस सेक्टर की एक बड़ी कंपनी पारस डिफेंस के शेयरों में बहुत ज्यादा तेजी देखने को मिल रही थी। एक महिने में ही इसका शेयर प्राइस देखें तो 50% से जादा चढ़ गया हैं। अब खबर आ रही हैं की कंपनी ने इजरायल फर्म के साथ एक बड़ी डील की हैं।

Operation Sindoor Stock Market Effect

बुधवार को जब Operation SINDOOR को अंजाम दिया गया और जैसे ही खबर सबके पास पहुंचने लगी वैसे भारतीय शेयर मार्केट में भी इसका असर देखने को मिला। मार्केट जब खुला तब गिरावट देखी गई पर बाद में उसमें थोड़ा उछाल भी देखने को मिला।

क्या आपके पास हैं कोई डिफेंस सेक्टर वाले स्टाॅक्स? हमें कमेंट करके जरुर से बतायें।

HomepageClick Here

FAQ

प्रश्न: Operation SINDOOR क्या हैं?

उत्तर- 22 एप्रिल 2025 को पहलगाम पर आतंकी हमला हुआ था उसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी उसके जवाबी हमले को भारत में ‘Operation SINDOOR’ नाम दिया था।

प्रश्न: Paras Defence Stocks में उछाल क्यूं आ रहा हैं?

उत्तर- ईसरायल फर्म के साथ एक बडी‌ डिल होने के कारण इसमें तेजी देखने को मिल रही हैं।

प्रश्न: Operation Sindoor नाम किसने दिया था?

उत्तर- अमर उजाला की रिपोर्ट अनुसार प्रधानमंत्री मोदीजी ने इसको ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया था।

अन्य पढें

बिक जायेगा यह बैंक

वारेन बफेट की 10 बाते

जेफरिज ने दिया ₹4000 तक के टारगेट

Dividend के साथ 5 टुकड़ों में Split भी होगा यह IT Stock

Leave a comment

Adani से डील की खबर के बाद नहीं थम रही इस Power Stock की रफ्तार, 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचे शेयर Crizac IPO Listing: 14% प्रीमियम पर ₹245 के शेयरों का सफर शुरू, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी सेहत Glenmark Share Price: ग्लेनमार्क फार्मा को मिली बड़ी कामयाबी, शेयरों ने लगाई छलांग कौन हैं 92 साल पुरानी कंपनी की पहली महिला ‘बॉस’? BITCOIN: साल 2009 में सिर्फ 2 रुपये लगाना था, आज होते ₹1 करोड़ के मालिक!