Starlink India Price per Month: एलन मस्क की इंटरनेट प्रोवाइडर कंपनी Starlink भारत में एंट्री हो गई और इसने Airtel, Reliance Jio और VI वालो को जबरदस्त टक्कर देनेवाली हैं।

सैटेलाइट इंटरनेट की किंमत कितनी?
अभी तक फिलहाल इनके इंटरनेट प्लान का ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है लेकिन The Economic Times के रिपोर्ट की मानें तो जानकार बता रहे हैं की इसकी प्रति महिना किंमत $10 के आसपास यानी भारतीय रुपयों में ₹840 रुपये के बराबर होगी।
यह इसी किंमत में अनलिमिटेड सेवा दे सकती है, अगर ऐसा होता है तो Jio, Airtel, VI जैसे कंपनीयों में खलबली मचना तय हैं।
1 करोंड ग्राहको का शुरुवाती लक्ष
जानकारों की मानें तो यह ₹840 पर उपलब्ध होता है तो पुरी दुनियाभार के Starlink की तुलना में यह सबसे सस्ता होगा। लेकिन यह शुरुवाती कुछ समय के लिये भी हो सकता है और बाद में इसका दाम बढ़ाया भी जा सकता। भले ही इलोन मस्क की Starlink Company को इसके लिये स्पेक्ट्रम और लाइसेंस पर भारी खर्चा करना पड़े लेकिन इनका शुरुवाती 1 करोड़ भी ग्राहकों तक पहुंच जाता है तो लागत का बैलेंस करने के लिये मदत मिलेगी।
यह भी पढ़ें: अनिल अंबानी ने चुकाया ₹3300 करोड़, क्या अब होगा जोरदार कमबैक?
महंगा हो सकता है हार्डवेयर किट
रिपोर्ट्स की मानें तो इलोन मस्क के इंटरनेट हार्डवेयर की किंमते 21,300 से लेकर 32,400 ($250-$380) तक हो सकती है जो की ग्राहकों को शुरुवाती दिनों में चुकाना पड़ेगा।
Eutelsat OneWeb और Jio-SES से कंपनी को मंजुली मिल गई हैं, वहीं दुरसंचार विभाग से एक लेटर ऑफ इंटेंट Starlink को प्राप्त हुआ हैं। ऐसे में भारत की Space Regulatory से अंतिम मंजुरी के बाद जल्द ही यह शुरु हो सकता हैं।
दुरदराज इलाकों को मिलेगा फायदा
सैटेलाइट इंटरनेट के जरिये पुरे देश में कहीं भी बिना किसी इंफ्रास्ट्रक्चर के इंटरनेट पहुंचाया जा सकता हैं। इसे ना टावर की जरुरत होती है ना ही लंबे लंबे वायर की सिर्फ रिसिवर की जरुरत होती हैं। ऐसे में जियो के बाद यह भारत में इंटरनेट में होनेवाला दुसरा बड़ा बदलाव कहा जा सकता हैं।
अन्य पढें
इतिहास का सबसे बड़ा भारतीय नोट और उसका अचानक अंत, जानिए पूरी कहानी