Jio BlackRock Asset Management: दरअसल Jio और BlackRock की असेट मैनेजमेंट कंपनी को सेबी की तरह से हरी झंडी मिल गई हैं। इसको जियो की डिजिटल तकनिक और ब्लॅकराॅक की इन्वेस्टमेंट का अनुभव मिलकर बड़ा बिजनेस चलानेवाले हैं। इससे म्युचुअल फंड सेक्टर में बड़ा बदलाव आ सकता है ऐसा बताया जा रहा हैं।

ईशा अंबानी ने क्या कहा?
JioBlackRock Asset Management का कहना है की उनका उद्देश्य लोगों को कम से कम खर्चे में, आसान तरिके से टेक्नालॉजी के साथ निवेश करने का मौका देना। कंपनी इसमें एडवांस टेक्नालॉजी का इस्तमाल करेंगी और इसके साथ एक बडी इन्वेस्टमेंट कंपनी BlackRock का भी साथ कंपनी को मिलनेवाला हैं।
रिटेल निवेश अपने मोबाईल और वेबसाईट की मदत से आसानी से इसका लाभ उठा पायेंगे। इसपर ईशा अंबानी ने कहा की, भारत का हर व्यक्ती निवेश कर सके और अपने सपनों को पुरा कर सके, उन्होंने आगे कहा की Jio Technology और BlackRock की Experience से हम इसे तेजी से आगे ले जायेंगें।
भारत स्मार्ट निवेश की तरह बढ़ रहा
BlackRock की इंटरनैशनल हेड ने इसपर कहा है की भारत में लोग सिर्फ अब सेविंग नहीं बल्की स्मार्ट तरिके से निवेश करना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि लोग हमसे ज्यादा से ज्यादा जुड़े और इसका फायदा उठाये।
यह भी पढ़ें: Elon Musk की Starlink भारत में: ₹840 में इंटरनेट, लेकिन कब? Airtel, Jio, Vi पर भारी पड़ेगा मस्क?
जियो फायनाशियल सर्विसेज में तेजी
दरअसल JioBlackRock Asset Management Private Limited Company एक 50:50 की जाॅईंट वेंचर कंपनी हैं। यह भारत की जियो फायनाशियल सर्विसेज और अमेरिका की बड़ी कंपनी ब्लॅकराॅक ने साथ आकर बनाई हैं।
जैसे ही इनकी Joint venture Company को SEBI की तरफ से मंजुरी आई वैसे ही Jio Financial Services Stock में भी एकदम से तेजी देखने को मिली। JFSL शेयर में 3.87% की तेजी के साथ यह ₹292.65 पर बंद हुआ।
सेक्टर का बदलेगा बिजनेस माॅडेल?
आजतक देखा गया है मुकेश अंबानी जिस भी बिजनेस में घुस जाते हैं उसका बिजनेस माॅडेल चेंज कर देते हैं। पहले हम Jio ने Telicom Sector में कदम रखा तो हमने यह देखा भी हैं। Jio-Blackrock असेट मैनेजमेंट कंपनी की एंट्री क्या म्युचुअल फंड्स बिजनेस को भी बदलकर रख देगी ? यह देखना बहुत दिलचस्प होगा।
Homepage | Click Here |
अन्य पढे
बड़ा दांव! अनिल अंबानी ने चुकाया ₹3300 करोड़, क्या अब होगा जोरदार कमबैक?
India Economy: भारत ने रचा इतिहास! जापान को पछाड़ बनी चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी