सिर्फ 5 साल में 16,638% रिटर्न! इजरायली ऑर्डर के बाद इस डिफेंस स्मॉलकैप ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! डिफेंस सेक्टर का ‘छिपा रुस्तम’!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Defence Stock: बाजार खुलते ही इस शेयर में लगा 5% अप्पर सर्किट, अब यह शेयर पहुंच गया हैं ₹1681.90 पर। एक समय BSE Stock Exchange पर इस स्टाॅक के लिये 42,000 से ज्यादा बाय ऑर्डर पेंडिंग दिखा रहे थे।

दरअसल यह ऑर्डर खबर आते ही इस शेयर में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली हैं। इसे एक इजरायल कंपनी द्वारा युनिवर्सल राॅकेट लाॅन्चर और और उनकी आपूर्ती करने का ऑर्डर मिला हैं। यह कंपनी एरोस्पेस और डिफेंस इंडस्ट्रीज से जुडी कंपनी हैं। इस शेयर में बीते 5 साल में लगभग 16800 प्रतिशत का जबरदस्त उछाल‌ देखने को मिला हैं। 

Universal rocket launcher

₹151 करोड़ का ऑर्डर मिला

निबे लिमिटेड (Nibe Limited) कंपनी को इसराइल द्वारा युनिवर्सल राॅकेट लाॅन्चर एक Export का ऑर्डर एक टेक्नालॉजी बेस्ड कंपनी से मिला हैं। यह कुल ऑर्डर 150.61 करोड़ रुपयों का हैं। इस ऑर्डर में बननेवाले राॅकेट लाॅन्चर 300 किलोमीटर तक रेंज के साथ होते हैं। 

निभे लिमिटेड कंपनी का कहना है की वो अपनी कैटेगिरी में सबसे एडवांस और मौजुदा समय के लिये उन्हें वैश्विक विकल्पो के लिये आउटर पर्फार्मेंस करने के लिये तयार किया गया हैं।‌ वर्ल्ड मार्केट में पहली बार भारत में ऐसे हाईली एडवांस टेक्नालॉजी का उपयोग किया जा रहा हैं। 

यह भी पढ़ें: BOSCH Q4: मुनाफा 11 करोड़ घटा, फिर भी ₹512 का तगड़ा डिविडेंड! चूक न जाएं ये मौका!

16800 प्रतिशत से जादा का रिटर्न

निबे लिमिटेड शेयर (Nibe Limited Share) ने महज पांच साल में 16837 प्रतिशत का तगड़ा रिटर्न दिया हैं। इस डिफेंस सेक्टर के शेयर 12 जून 2020 को महज ₹9.93 थे वहीं 27 मई 2025 को यह शेयर ₹1681.90 पर था। पिछले चार साल में कंपनी के शेयर 4700 प्रतिशत से ज्यादा चढ़े हैं। अगर तीन साल की भी बात करें तो इसने 3175 प्रतिशत का रिटर्न निवेशकों को दिया हैं।

पिछले महज एक महिने में इस शेयर ने 24% से अधिक की तेजी दिखाई हैं। निभे लिमिटेड का शेयर का 52 वीक हाई ₹2245.40 हैं वहीं किगर 52 हफ्ते का लो देखें तो ₹753.05 हैं।

HomepageClick Here

अन्य पढें

अंबानी की कंपनी ने बदला गेम! म्यूचुअल फंड में अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट! ईशा अंबानी ने क्या कहा?

Elon Musk की Starlink भारत में: ₹840 में इंटरनेट, लेकिन कब? Airtel, Jio, Vi पर भारी पड़ेगा मस्क?

Adani से डील की खबर के बाद नहीं थम रही इस Power Stock की रफ्तार, 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचे शेयर Crizac IPO Listing: 14% प्रीमियम पर ₹245 के शेयरों का सफर शुरू, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी सेहत Glenmark Share Price: ग्लेनमार्क फार्मा को मिली बड़ी कामयाबी, शेयरों ने लगाई छलांग कौन हैं 92 साल पुरानी कंपनी की पहली महिला ‘बॉस’? BITCOIN: साल 2009 में सिर्फ 2 रुपये लगाना था, आज होते ₹1 करोड़ के मालिक!