Adani Ambani Deal: अडानी- अंबानी के स्वामित्व वाले Jio-BP ब्रैंड अब चुनिंदा पंपों पर एक दुसरे को फ्युल बेच सकेंगे। दरअसल इस बड़ी डिल की खबर बुधवार को सामने आई। इसमें जरिये अब अडानी टोटल गैस पंपों पर जियो-पीबी का पेट्रोल और डिजेल बेचा जायेगा। वही जिसकी जियो -बिपी के चुनिंदा फिलिंग स्टेशनों पर अडानी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) की CNG डिस्पेसिंग यूनिट्स लगाई जाएंगी।

दोनो कंपनियों का बयान
Jio-BP के चेयरमैन समर्थक डेहलिया ने कहा, ‘हम हमेशा ग्राहकों को बेहतर सर्विसेज, अनुभव देने के लिये प्रतिबध्द हैं। यह डिल एक दूसरे का फायदा उठाने के लिये और भारत के लोगों की सेवाएं देने के अवसर देगी।
दुसरी तरफ अडानी के टोटल गैस के CEO सुरेश पी. मंगवानी ने बताया की, हमारा मकसद अपने स्टेशनों पर हर तरह कुछ हाई क्वालिटी फ्यूल ग्राहकों को उपलब्ध कराना हैं। इस साझेदारी से हम एक दुसरे के इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तमाल कर ग्राहकों को बेहतर अनुभव और ज्यादा विकल्प दे सकेंगे।
यह भी पढ़ें: खटाखट.. 2 बार बोनस शेयर! इस स्टॉक ने 3 साल में दिया 8900% रिटर्न, जानें नाम!
सरकारी कंपनी को मुश्किल होगी
देखा जाये तो प्राइवेट ब्रेल रिटेलर जैसे Reliance Industries और रुस की रोसनेफ्ट समर्थित नायरा एनर्जी सरकारी कंपनीयों की कमजोरी का फायदा उठा रहे हैं। सरकारी कंपनीया इंटरनैशनल मार्केट के क्रूड ऑयल की किमते गिरने के बावजुद पंप पर डिजेल-पेट्रोल की कीमतें नहीं कम कर रही हैं। इसी मौके का फायदा उठाते हुये नायरा और रिलायंस पंपों पर ₹3 सस्ता पेट्रोल बेच रही हैं। इससे उनका मार्केट शेयर तेजी से बढ़ रहा हैं।
फ्यूल की डिमांड बढ़नेवाली हैं
International Energy Agency (IEA) नू उम्मीद जताई हैं कि साल 2030 तक भारत ग्लोबल ऑयल डिमांड में सबसे बड़ा कंट्रीब्यूशन देगा। दुसरी तरफ चीन में ईंधन की खपत शायद पहले ही अपने पीक पर पहुंच चुकी हैं। भारत में बढ़ती आर्थिक गतिविधियों और वाहनों की संख्या से ईंधन की मांग और भी तेजी से बढती दिख रही हैं। ऐसे में यह अडानी अंबानी बिल ग्राहकों के लिये काफी फायदेमंद साबित होनेवाली हैं। इतना ही नहीं दोनों कंपनीयों को मार्केट में मजबुत करने में भी मदत करेगी।
Homepage | Click Here |
अन्य पढें
फिर से जाग उठा ‘Adhikari Brothers’ का सोया शेर! शेयर जो एक समय था जीरो, अब बन रहा है हीरो!
600 करोड़ की जर्मनी से डील, अनिल अंबानी की वापसी या कुछ और? रॉकेट बना शेयर!