बड़ी खुशखबरी! 1 पर 1 शेयर फ्री, मैगी के बाद अब निवेशकों को मिलेगा ‘स्वादिष्ट’ रिटर्न – कैसे? | Nestle India Share Price and Bonus News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Nestle India Share Price: नेस्ले इंडिया के शेयर्स गुरुवार को फोकस में रहनेवाले हैं क्योंकी बात ही कुछ ऐसी हैं। शेयर में आप थोड़ी बहुत तेजी देखने को मिल रही है इसका कारण है कंपनी पहली बार निवेशकों को बोनस शेयर देने की तयारी कर रही हैं। कंपनी का शेयर आज 2,409.00 रुपयों के आसपास कामकाज कर रही हैं। इसपर कंपनी ने 1:1 रेशों में बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की हैं। अगर ऐसा होता है तो यह पहली बार मिलनेवाला बोनस साबित होगा। चलिये जानते हैं इसके बारे में पुरी जानकारी।

Maggi with stock price chart line

Nestle India Bonus डिटेल्स क्या हैं?

Nestle India ने गुरुवार, 26 जुन 2025 को बहुत दिनों से चर्चित  बोनस इश्यु की आखिर घोषणा कर दी हैं। NSE और BSE के नतिजो की बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज की बोर्ड मीटिंग के नतीजों की घोषणा करते हुते कंपनी ने 1:1 इस रेशों में Bonus Shares जारी करने की सिफारिश की हैं। इसका मतलब अगर आपके पास रेकॉर्ड डेट तक कंपनी के 1 शेयर हैं तो उसके बदले में आपको 1 शेयर और बोनस तौर पर प्राप्त होगा। लेकिन बता दें की कंपनी ने अभी तक कोई रेकाॅर्ड डेट का ऐलान नही किया हैं।

कंपनी ने क्या कहना था ?

Nestle ने अपनी विज्ञप्ति में कहा है की, बोर्ड ने 1:1 के अनुपात में इक्विटी बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की हैं।

हालांकि बोनस इक्विटी शेयर प्राप्त करने के लिये कोई भी रेकॉर्ड डेट की तिथी की घोषणा नहीं की हैं। कंपनी ने आगे कहा है की, इसकी घोषणा उचित समय पर की जायेगी।

Nestle India Share Price में उतार चढ़ाव

आज बोर्ड की मिटिंग के पहले नेस्ले इंडिया कंपनी शेयर्स BSE पर ₹2422 पर खुले थे। जैसे ही Nestle India Bonus Share की घोषणा हुई इस FMCG Sector का Stocks में एकदम से उछाल देखने को मिला और शेयर प्राइस में 1% की वृद्धि देखने को मिली हैं। शेयर किंमत ₹2444.65 के Intraday High पर पहुंच गया।

HomepageClick Here

अन्य पढें

सिर्फ एक ऑर्डर और 6% उछाल! रेलवे सेक्टर में बड़ा धमाका! टेक्स्मको को मिला इंटरनेशनल ऑर्डर, शेयर दौड़ेगा?

बड़ी खबर! दो अरबपतियों का महामिलन, Adani-Ambani ने फिर किया कमाल, जानें नई Deal का मकसद!

Adani से डील की खबर के बाद नहीं थम रही इस Power Stock की रफ्तार, 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचे शेयर Crizac IPO Listing: 14% प्रीमियम पर ₹245 के शेयरों का सफर शुरू, मुनाफा निकालने से पहले चेक करें कारोबारी सेहत Glenmark Share Price: ग्लेनमार्क फार्मा को मिली बड़ी कामयाबी, शेयरों ने लगाई छलांग कौन हैं 92 साल पुरानी कंपनी की पहली महिला ‘बॉस’? BITCOIN: साल 2009 में सिर्फ 2 रुपये लगाना था, आज होते ₹1 करोड़ के मालिक!