Bharti Airtel Share Price: Reliance Jio के बाद भारत की सबसे बड़ी दुसरे नंबर की कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का शेयर 26 जून गुरुवार को इंट्रा-डे में लगभग 2.5% की तेजी दिखाया और पहली बार उसने ₹2,000 के लेवल को भी पार करके ₹2,.009 के नया हाई बनाया। इतना ही नहीं कंपनी का Market Cap भी ₹11.5 लाख करोड रुपयों पर पहुंच गया।

मार्केट में जबरदस्त वापसी
पिछले कुछ महिनों में देगा जाये तो शेयर बाजार के उतार चढ़ाव में Bharti Airtel Stock ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन चालु रखा हैं। महज 4 महिने के भीतर ही शेयर लगभग 27% की बढ़त बना चुका हैं। अगर देखा जाये तो यह Airtel Share साल 2025 में सबसे अच्छा पर्फार्मेंस दिखानेवाला एक स्टाॅक बन चुका हैं।
ब्रोअरेज ने बताये तेजी के यह 4 कारण
सोमवार को ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरिज ने इस स्टाॅक को फिर से एकबार खरिदने की सलाह दी थी और टारगेट प्राइस ₹2,370 दिया था। शेयर के इस तेजी की यह 4 बजह ब्रोकरेज ने बताये है-
- भारत में बढ़ती डिजिटल खपत का सबसे ज्यादा फायदा इस कंपनी को हो सकता हैं।
- मध्यम अवधी के भीतर ही कंपनी की आय में दोहरे अंकों की वृद्धि की संभावना हैं।
- कैपिटल एक्सपेंडिचर में कमी आने के कारण कैश फ्लो और रिटर्न में ग्रोथ दिख सकती हैं।
- शेयर के मुल्यांकन में और सुधार की गुंजाइश हैं जो की निवेशकों को आकर्षित करती हैं।
मैक्वैरी भी है इसपर बुलिश
इससे पहले ही मैक्वेरी ने इस Airtel Share पर अपने टारगेट ₹2,050 कर दिये थे। दरअसल एयरटेल उनकी ‘इंडिया सुपर 6’ की लिस्ट में शामिल हैं। ब्रोकरेज ने कंपनी की विकास क्षमता को अच्छा दिखाने के लिये नया Valuation Model अपनाया हैं।
इन दोनों ब्रोकरेज का मानना है की मजबुत वित्तीय प्रदर्शन और अनुकूल बिजनेस के लिये हालत के कारण आनेवाले दिनों में एयरटेल का शेयर मजबुत बना रहेगा।
5G से मिलेगा तगडा फायदा
एयरटेल को 5G में बढ़ता स्वीकार्यता से ज्यादा फायदा मिल सकता हैं। स्वीडिश कंपनी इरिक्सन की रिपोर्ट की मानें तो साल 2030 तक भारत में 5G इस्तमाल करनेवालों की संख्या 3 गुना बढ़कर कुल 98 करोड़ हो जायेगी साथ ही 4G User 60% से घटकर 23 प्रतिशत ही रह जायेगें।
रिपोर्ट का कहना है की, साल 2024 तक भारत में 5G User 29 करोड़ थे। साल 2030 तक यह आंकड़ा बढ़कर 98 करोड़ होने का अनुमान हैं। भारत 5G Network का विस्तार बहुत तेजी से हो रहा हैं।
Homepage | Click Here |
अन्य पढें
बड़ी खुशखबरी! 1 पर 1 शेयर फ्री, मैगी के बाद अब निवेशकों को मिलेगा ‘स्वादिष्ट’ रिटर्न – कैसे?